मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच महा मुकाबला होने वाला है क्योंकि दोनों का रिकॉर्ड एक जैसा है. दोनों टीमों ने अपने पिछला मैच जीता है. मुंबई ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को ढेर किया था जबकि हैदराबाद ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को आखिरी ओवर में हराया था. दोनों टीमें अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही शारजाह पर उतरना पसंद करेगी.
ये भी पढ़ें- MI vs SRH , Dream 11 : रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर पर दांव लगाकर हो सकते हैं मालामाल
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समाद, राशिद खान, टी. नटराजन, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बॉल्ट, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर
ये भी पढ़ें- नवदीप सैनी ने जूतों पर क्या लिख डाला, IPL Fans हुए हैरान
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद कुल 14 बार आमने-सामने हुए हैं. मुंबई 7 बार जीती है तो हैदराबाद ने भी 7 मैचों में जीत हासिल की है. 5 मैचों की बात करें तो यहां मुंबई के मुकाबले हैदराबाद का पलड़ा भारी है. हैदराबाद ने 3 मैच जीते हैं तो मुंबई को 2 ही मैचों में जीत नसीब हुई है. 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई और हैदराबाद 2 बार आमने-सामने हुई थी, जिसमें एक मैच हैदराबाद और एक मैच मुंबई जीती थी. दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला था, जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को हरा दिया था.
Source : Sports Desk