IPL 2025 Mitchell Starc: पिछले आईपीएल ऑक्शन में बिडिंग के रिकॉर्ड तोड़ने वाले मिचेल स्टार्क पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उम्मीद के अनुसार कीमत हासिल नहीं कर सके. उनपर बोली तो लगी, लेकिन इस बार उन्हें कम कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली ने कितने करोड़ देकर मिचेल स्टार्क को खरीदा है.
कितने करोड़ में बिके मिचेल स्टार्क
पिछले आईपीएल ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में बिकने वाले मिचेल स्टार्क पर सभी की नजरें थी. ऐसा लग रहा था की एक बार फिर उनपर बड़ी बोली लगेगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. स्टार्क एक कमाल के तेज गेंदबाज हैं, जो अगले सीजन दिल्ली की जर्सी में खेलते नजर आएंगे.
हालांकि, उन्हें खरीदने के लिए उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने खूब कोशिश की और बोली भी लगाई. लेकिन, आखिर में दिल्ली ने बाजी मारी और 11.75 करोड़ में खरीद लिया है. यानी अब वह दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते नजर आएंगे.
FIRST BUY OF THE AUCTION 👌 #WelcomeToDilli, Mitchell Starc ⚡️
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 24, 2024
मिचेल स्टार्क के आईपीएल रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड 24.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. स्टार्क ने पिछले सीजन KKR की ओर से 13 मैच खेले, जिसमें 26.12 के औसत से 17 विकेट निकाले और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. अब यदि स्टार्क के ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 22.29 के औसत से 51 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.21 की थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, अय्यर, केएल को खरीदने में खाली हो गए टीमों के पर्स, जानें किसे मिले कितने करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने इस शख्स को दिया शतक का क्रेडिट, बोले- उसे हर बात पता है...
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह