IPL 2023, Mohammed Shami bowled one of the greatest power play spells in the history of IPL : इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनते हैं, टूटते हैं. कुछ हमेशा के लिए याद रह जाते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की तरफ से कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया तेज गेदबाज मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami ) ने. मोहम्मद शमी ने पॉवर प्ले में ऐसा ओवर फेंका, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवरों में ही महज 7 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
पॉवर प्ले में सबसे बेहतरीन बॉलिंग
मोहम्मद शमी ने पॉवरप्ले में गेंदबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट को आउट कर दिया. साल्ट का कैच साहा ने पकड़ा. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में राइली रूसो को शिकार बनाया. फिर तीसरे ओवर में मनीष पांडे और प्रियम गर्ग को आउट करके दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर ढकेल दिया. इस समय उनकी बॉलिंग का आंकड़ा था 3 ओवर, 7 रन और चार विकेट. हालांकि शमी यही नहीं रुके, वो चौथा ओवर भी फेंकने आए. इस ओवर में दिल्ली ने एक चौका बनाया. और शमी की बॉलिंग के फाइनल आंकड़े रहे 4 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट.
ये भी पढ़ें : IPL 2023: मोहम्मद शमी ने DC के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त, युवा अमन ने बचाई लाज
अभी तक के बेस्ट बॉलिंग स्पेल
पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का कारनामा किया है इशांत शर्मा ने. इशांत ने साल 2011 में कोच्चि के खिलाफ दिल्ली की तरफ से 5 विकेट हासिल किये थे, लेकिन उन्होंने 12 रन खर्च किये थे. वहीं, शमी ने 4 विकेट के लिए सिर्फ 7 रन खर्च किये. हालांकि शमी को दूसरे नंबर पर ही माना जाएगा. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं धवल कुलकर्णी, जिन्होंने साल 2016 में 8 रन पर 4 विकेट लिये थे. वहीं, चौथे नंबर पर अजित चंडीला हैं. उन्होंने 9 रन देकर 4 विकेट साल 2012 में लिये थे. पांचवें नंबर पर रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर हैं, जिन्होंने केकेआर की तरफ से खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ महज 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे.
HIGHLIGHTS
- मोहम्मद शमी ने ध्वस्त किया दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर
- अपने 4 ओवर के कोटे में हासिल किये 4 विकेट
- सिर्फ इशांत शर्मा के नाम इससे बेहतर आकंड़ा