Advertisment

Mohammed Shami : IPL में गुजरात शमी को देता है बेहद कम पैसे, राशिद की सैलरी से आधी भी नहीं है रकम

Mohammed Shami IPL Salary : क्या आप जानते हैं मोहम्मद शमी को आईपीएल में गुजरात टाइटंस कितनी सैलरी देती है? आइए यहां बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammed Shami IPL Salary

Mohammed Shami IPL Salary( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mohammed Shami IPL Salary : आईपीएल 2022 में गुजरात टाउटंस ने टूर्नामेंट में एंट्री की थी. आते ही टीम ने हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान को स्क्वाड में जोड़ लिया था और तीनों को ही मोटी रकम दी थी. इसके बाद ऑक्शन में उन्होंने पूरी टीम तैयार की, जिसमें भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खरीदा. मगर, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गुजरात टाइटंस मोहम्मद शमी को राशिद खान से आधी सैलरी भी नहीं देता. आइए आपको बताते हैं कितनी है फिलहाल Mohammed Shami की आईपीएल सैलरी...

Mohammed Shami को कितनी सैलरी मिलती है?

IPL 2022 में मोहम्मद शमी ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपन नाम ड्राफ्ट किया था. जहां, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स जैसी कई टीमों ने शमी पर बोली लगाई, लेकिन गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी और 6.25 करोड़ रुपये में स्टार पेसर को अपने साथ जोड़ा. इसलिए, शमी को गुजरात टाइटंस द्वारा सालाना 6.25 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. वैसे तो ये रकम कम नहीं है, मगर भारतीय तेज गेंदबाज की सैलरी में गुजरात टाइटंस इजाफा कर सकती है.

शमी ने प्रदर्शन की बात करें, तो आईपीएल 2022 में शमी ने 24.40 के औसत से 20 और पिछले सीजन 18.64 के औसत से 28 विकेट चटकाए थे. उन्होंने टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

राशिद खान की सैलरी है डबल से भी ज्यादा?

आईपीएल 2022 में जब गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स 2 नई टीमों ने एंट्री की, तब उन्हें ऑक्शन से पहले 3-3 प्लेयर्स खरीदने की इजाजत थी. तब गुजरात ने हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़, शुभमन गिल को फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ में खरीदा था. सैलरी पर गौर करें, तो राशिद को फिलहाल गुजरात टाइटंस की तरफ से शमी से दोगुनी से भी अधिक सैलरी मिल रही है. बताते चलें, हार्दिक पांड्या के ट्रेड होने के बाद आईपीएल 2024 में गुजरात टाइउटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : स्पेशल कनेक्शन के कारण हर हाल में रचिन रविंद्र को खरीदना चाहेगी CSK, चाहें करना पड़े पर्स खाली

ये भी पढ़ें : IPL Teams Owners List : इन बड़े बिजनेस मेन्स के पास है सभी 10 टीमों की ओनरशिप, जानें किस टीम का मालिक कौन?

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ipl-news ipl ipl-news-in-hindi IPL 2024 Gujarat Titans ipl 2024 news ipl 2024 updates Mohammed Shami IPL Salary mohammed shami ipl records rashid khan ipl salary
Advertisment
Advertisment