Mohammed Shami IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा है. शमी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त वीडिंग वॉर देखने को मिली, लेकिन फिर आखिरी में SRH ने बाजी मारी. अब अगले सीजन शमी एसआरएच के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.
दूसरे सेट के पहले प्लेयर शमी पर कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाना शुरू की. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी मैदान में उतरी. फिर आखिरी में सनराइजर्स हैदराबाद की एंट्री हुई. गुजरात टाइटंस ने RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया. ऐसे में हैदराबाद ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया. बता दें कि IPL 2025 नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया था.
मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर
Mohammed Shami ने केकेआर के साथ 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वह अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. शमी ने अब तक आईपीएल में 110 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 26.86 की औसत से 127 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/11 का रहा. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 के सीजन में SRH के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने खरीदा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल
यह भी पढ़ें: Mitchell Starc: इस बार सस्ते में बिक गए मिचेल स्टार्क, दिल्ली कैपिटल्स ने मामूली कीमत पर खरीदा