Advertisment

IPL 2023: RCB के सिराज ने बढ़ा दी DC की मुश्किलें, डेविड वार्नर हुए बाहर!

आईपीएल 2023 की तैयारियों में टीमें पूरी तरह से जुट गईं हैं. बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया. जिसके बाद से ही फैंस काफी उत्सुक हो गए हैं. आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
David Warner

David Warner ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2023 की तैयारियों में टीमें पूरी तरह से जुट गईं हैं. बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया. जिसके बाद से ही फैंस काफी उत्सुक हो गए हैं. आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. डीसी के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज की तेज बाउंसर से घायल होकर मैच से बाहर हो गया. आईपीएल में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बुरी तरह से घायल कर दिया. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर में मोहम्मद सिराज की तेज बाउंसर गेंद डेविड वार्नर के हेलमेट पर लगी थी. इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी. मोहम्मद शमी ने उनको भेजा. इसके बाद जब भारत की बल्लेबाजी आई तो वार्नर फिल्डिंग करने नहीं आए. वह फिट नहीं फील कर रहे थे. इसके बाद उनके दिल्ली टेस्ट से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह मैट रेनशॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. दिल्ली कैपिटल्स उम्मीद कर रही होगी कि वह पूरी तरह से फिट हो जाएं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात के आगे पानी भरती नजर आती है चेन्नई, धोनी के सामने बड़ी चुनौती

पंत के बाद अब डेविड वार्नर चोटिल

दिल्ली कैपिटल्स पहले से मुश्किलों में है, क्योंकि टीम के कप्तान ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल होकर क्रिकेट से दूर हो गए हैं. वह आईपीएल 2023 नहीं खेल पाएंगे. उनको पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि पंत की गैर-मौजूदगी में डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी जा सकती है. लेकिन दिल्ली टेस्ट में वह जिस तरह से घायल होकर बाहर हुए हैं, दिल्ली की धड़कनें बढ़ गईं होंगी. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: RCB ने हेड कोच के नाम का किया ऐलान, विदेशी प्लेयर को सौंपी जिम्मेदारी

वार्नर आउट ऑफ फॉर्म हैं

डेविड वार्नर अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उनके बल्ले से रन नहीं निकल पाए थे. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भी सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में उनको फॉर्म में वापसी करनी होगी. आईपीएल 2023 में अगर वह फॉर्म में वापसी नहीं कर पाए तब भी दिल्ली की मुश्किलें कम नहीं होंगी. अब देखना है कि आईपीएल 2023 में डेविड वार्नर का तूफानी अंदाज देखने को मिलेगा या फिर नहीं. 

Rishabh Pant ipl-2023 david-warner Mohammed Siraj indian premier league 2023 david warner injured
Advertisment
Advertisment