IPL 2022 का आगाज होने में महज कुछ दिन शेष बचे हैं. इस बार का IPL मुंबई के तीन स्थानों पर खेले जाएंगे जहां कुल 55 लीग मैच खेले जाएंगे. वहीं पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने COVID-19 को लेकर IPL खेलों के लिए स्टेडियम की क्षमता के एक-चौथाई हिस्से की अनुमति दी है. हालांकि, BCCI को विश्वास है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने पर क्षमता बढ़ाई जाएगी क्योंकि देश में मामले कम हो गए हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि स्टैंड में अधिक लोगों को अनुमति दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें : ये हैं IPL में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, इस खिलाड़ी का है रिकॉर्ड कायम
अनुमान है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 9800 से 10 हजार दर्शक होंगे, जबकि पड़ोसी ब्रेबोर्न स्टेडियम, जिसकी क्षमता लगभग 28 हजार है, में सात से आठ हजार दर्शक होंगे. वहीं नेरुल में डीवाई पाटिल स्टेडियम, जो आकार में बड़ा है, में 11 से 12 हजार दर्शकों को अनुमति दी जाएगी और पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शुरुआत में 12 हजार दर्शकों को अनुमति दिए जाने की जानकारी है. दर्शकों के आयोजन स्थलों पर वापस आने के साथ बीसीसीआई काफी उत्साहित है. इससे पहले बीसीसीआई ने शुरू में भीड़ को लेकर श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में भारत का पहला टेस्ट खेलने से इनकार किया था, लेकिन बाद में इस फैसले को उलट दिया क्योंकि यह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100 वां टेस्ट मैच था, इसलिए प्रशंसकों को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में अनुमति दी गई थी. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भारत की घरेलू द्विपक्षीय श्रृंखला के दौरान दर्शकों के साथ मैचों का आयोजन किया गया था.