Most Century in IPL : आईपीएल में बल्लेबाज सबसे ज्यादा जलवा बिखेरते हैं. इंडियंन प्रीमियर लीग में जमकर चौकों और छक्कों की बारिश होती है. यहां हर साल कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. इस लीग में बल्लेबाजों के बल्ले से कई बार बड़ी पारी देखने को मिलती है. इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज शतक भी जड़ चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लीग में सर्वाधिक शतक जमाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है. आइए उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा शतत जड़ चुके हैं.
1. विराट कोहली
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अभी विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है. कोहली आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 7 शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा विराट आईपीएल में 50 से ज्यादा अर्धशतक भी लगा चुके हैं. आईपीएल 2024 में भी वह शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 4 मैचों में 2 अर्धशतक जमा चुके हैं.
2. क्रिस गेल
Virat Kohli के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने हैं. गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 6 शतक जड़े हैं. आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है. उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन की नाबाद पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : RCB नहीं ये है आईपीएल की सबसे बदहाल टीम, 9 साल से प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची
3. जोस बटलर
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं. बटलर आईपीएल में कुल 5 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 19 अर्धशतक भी जड़ा है.
4. केएल राहुल
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं. राहुल इंडियंन प्रीमियर लीग में अबतक 4 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 33 अर्धशतक जड़ा है.
5. डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 5वें नंबर पर है. वॉर्नर ने 176 मैचों में 4 शतक जड़े हैं. हालांकि, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी वॉर्नर के नाम ही दर्ज है. वॉर्नर के साथ-साथ शेन वॉट्सन के नाम भी आईपीएल में 4 शतक है.