Most Centuries in One IPL Season : आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. हर साल की तरह इस सीजन भी रनों की बरसात देखने को मिली है. आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक 8 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है. IPL 2023 का पहला शतक सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने जड़ा था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन का दूसरा शतक लगाया था. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के बल्ले से इस सीजन का तीसरा शतक आया था. वहीं मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) , गुजरात टाइटंस (GT) के शुभमन गिल (Shubman Gill), सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन शतक जड़ चुके हैं.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पिछले साल आईपीएल 2022 में 8 शतक लगे थे. लेकिन आईपीएल 2023 में अब तक 8 शतक लग चुके हैं, जबकि इस सीजन के लीग के कुछ मुकाबले के अलावा अभी क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल खेला जाना बाकी है. क्या आप जानते हैं कि आईपीएल 2009 में सबसे कम 2 शतक लगे थे. आइए आईपीएल के सभी सीजन की शतक की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
यह भी पढ़ें: Most Centuries for SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक लगे हैं 5 शतक, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं
आईपीएल के हर सीजन में लगने वाले शतकों की लिस्ट :
आईपीएल 2008- 6 शतक
आईपीएल 2009- 2 शतक
आईपीएल 2010- 4 शतक
आईपीएल 2011- 6 शतक
आईपीएल 2012- 6 शतक
आईपीएल 2013- 4 शतक
आईपीएल 2014- 3 शतक
आईपीएल 2015- 4 शतक
आईपीएल 2016- 7 शतक
आईपीएल 2017- 5 शतक
आईपीएल 2018- 5 शतक
आईपीएल 2019- 6 शतक
आईपीएल 2020- 5 शतक
आईपीएल 2021- 4 शतक
आईपीएल 2022- 8 शतक
आईपीएल 2023- अब तक 8 शतक
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Records : विराट और क्लासेन ने कर दिया कमाल, आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा