IPL 2024 Most Dot Balls : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है. अब टूर्नामेंट उस मोड़ पर पहुंच गया है, जहां से हर मैच प्लेऑफ के नजरिए से अहम हो चुका है. इस बार बल्लेबाजों की धाक दिखी है और लगभग हर दूसरे मैच में 200 प्लस स्कोर बने हैं. लेकिन, इस बीच भी कुछ गेंदबाज ऐसे रहे हैं, जिनके सामने रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक डॉट बॉल्स फेंकी हैं...
मोहम्मद सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु भले ही प्लेऑफ में जगह ना बना पाए, लेकिन उनके तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल 2024 में सबसे अधिक डॉट बॉल्स फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होंने 10 मैचों में अब तक 44 के औसत से 8 विकेट लिए हैं. सिराज ने 38 ओवर फेंके हैं, जिसमें 93 डॉट बॉल्स फेंकी हैं.
ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपना दबदबा बना रखा है. राजस्थान की ओर से लगभग हर बार पहले ओवर में उन्होंने विकेट निकाले हैं. बोल्ट पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 10 मुकाबलों में 28.30 के औसत से 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 36 ओवर फेंके हैं, जिसमें 95 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. इसी के साथ बोल्ट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं.
कगिसो रबाड़ा
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अब तक 11 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 33.81 के औसत से 11 विकेट लिए हैं. रबाडा ने 42 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 101 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. इसी के साथ वह तीसरे स्थान पर हैं.
खलील अहमद
खलील अहमद इस सीजन सबसे अधिक डॉट बॉल्स फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 40 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 31.58 के औसत से 12 विकेट लिए और सबसे खास बात 105 डॉट बॉल्स फेंकी हैं.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.11 के औसत से 17 विकेट लिए हैं. बुमराह इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 43.5 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 274 रन बनाए हैं और 130 डॉट बॉल्स फेंकी हैं.
Source : Sports Desk