Most Matches Play In IPL History : इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सीजन खेले जा चुके हैं और बोर्ड ने 17वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आए दिन अपकमिंग सीजन को लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आती ही है. आईपीएल में भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सभी बड़े क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में आज तक खेले गए 16 सीजनों में किस प्लेयर ने सबसे अधिक मैच खेले हैं? आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं...
1- महेंद्र सिंह धोनी
एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी और वह आज भी इसी टीम का हिस्सा हैं. 5 बार CSK को चैंपियन बना चुके धोनी ने 250 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 135.92 की स्ट्राइक रेट और 38.79 के औसत से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं.
2- रोहित शर्मा
IPL में सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम है. उन्होंने आईपीएल 2008 में अपना डेब्यू डेक्कन चार्जर्स के लिए किया था और हिटमैन ने 2011 में मुंबई में एंट्री की थी. इसके बाद से तो वह मुंबई के ही होकर रह गए. हिटमैन ने 2013 में मुंबई की कमान संभाली और फ्रेंचाइजी को आते ही चैंपियन बना दिया. रोहित ने मुंबई को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2021 में ट्रॉफी जिताई है. उन्होंने आज तक 243 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 29.57 के औसत से 6211 रन बनाए हैं और 15 विकेट्स भी लिए हैं.
3- दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 242 मैच खेले हैं, जिसमें 25.80 के औसत से 4516 रन बनाए हैं.
4- विराट कोहली
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने अब तक 237 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37.24 के औसत से 7263 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक लगाए हैं. कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.
5- रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मुकाबले खेलने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 226 मुकाबले खेले हैं. 26.39 के औसत से 2692 रन बनाए और 152 विकेट भी अपने नाम किए हैं. गौर करने वाली बात है कि टॉप-5 में सभी भारतीय हैं.
Source : Sports Desk