IPL में सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटा है ये बल्लेबाज, आंकड़े कर देंगे हैरान

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज तक सबसे ज्यादा बार नाबाद कौन सा खिलाड़ी लौटा है? आइए आज आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल में सबसे अधिक बार लौटे हैं नाबाद...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most Not Out in IPL

Most Not Out in IPL ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में 2 हफ्तों से भी कम का समय बचा है. 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच अब क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. कोई प्लेइंग-इलेवन की बात कर रहा है, तो कोई टीम मैनेजमेंट पर चर्चा कर रहा है. आइए आज आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक बार नाबाद लौटे हैं. 

नंबर-1 पर हैं एमएस धोनी 

जब आप नाबाद प्लेयर्स की लिस्ट पर गौर करेंगे, तो देखेंगे इस लिस्ट में उन्हीं प्लेयर्स का नाम है, जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. IPL इतिहास में एमएस धोनी ही सबसे अधिक बार नाबाद लौटे हैं. 248 मैचों में 38.78 के औसत से 5081 रन बना चुके हैं, जिसमें वह 87 बार नाबाद लौटे हैं. रविंद्र जडेजा 189 मैचों में 52 बार नाबाद लौटा है. कीरोन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं, जो 189 मैचों में 52 बार नाबाद  लौटे हैं. दिनेश कार्तिक 242 मैचों में 46 बार नॉटआउट लौटे हैं. ड्वेन ब्रावो 160 मैचों में 44 बार नॉटआउट रहे हैं. 

विराट कोहली किस नंबर पर हैं मौजूद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली 236 मुकाबले खेल चुके हैं और वह 34 बार नाबाद लौटे हैं. जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम तो टॉप 50 प्लेयर्स में भी शामिल नहीं है, क्योंकि वह ओपनिंग करते हैं और ओपनर का आखिर तक रहना मुश्किल होता है. टी-20 क्रिकेट में जिस तरह बल्लेबाज हर गेंद को बाउंड्री पार भेजना चाहता है, ठीक वैसे ही गेंदबाज हर गेंद पर विकेट की तलाश में रहता है. ऐसे में एक ओपनर के लिए आखिर तक टिके रहना मुश्किल ही होता है. रोहित खेले गए 243 मैचों में 28 बार नॉटआउट लौटे हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : पहले मैच में ये हो सकती है RCB और CSK की ओपनिंग जोड़ी, जानें किसे मिलेगा मौका

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : MIvsGT मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी, जानें कौन-कौन करेगा पारी की शुरुआत

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 ipl-news indian-premier-league-2024 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 News in Hindi IPL NEWS HINDI Most Not Out in IPL
Advertisment
Advertisment
Advertisment