Most Six in an Innings in IPL 2023 : आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चैंपियन बनी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार खिताब पर कब्जा किया. वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भी अपने दूसरे ही सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंची. GT के कई खिलाड़ियों ने इस सीजन भी अपने खेल से सबको प्रभावित किया, लेकिन जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता वह शुभमन गिल है. 23 साल के शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन कई बेहतरीन पारियां खेली और ऑरेंज कैप को भी अपने नाम किया. गिल ने इस सीजन कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया. वहीं GT के स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी कई बार अपनी टीम के लिए कमाल किया. आईपीएल 2023 के एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो ये रिकॉर्ड गिल के नाम है.
शुभमन गिल (Shubman Gill)
आईपीएल 2023 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में गुजरात के स्टार ओपनर शुभमन गिल टॉप पर हैं. उन्होंने 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक पारी में 10 छक्के जड़े थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 60 गेंदों में 215 की स्ट्राइक रेट और 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की शानदार पारी खेली थी. शुभमन गिल ने IPL 2023 की 17 पारियों में 59.33 की औसत से कुल 890 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शानदार शतक भी जड़ा है. आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शुभमन गिल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली टॉप पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill IPL 2023: गिल को कई अवॉर्ड के साथ कितने मिले पैसे? जानकर चौंक जाएंगे
Rashid Khan (राशिद खान)
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 12 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 10 छक्के जड़े थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 32 गेंदों में 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए थे. इस दौरान उनका 246.87 का स्ट्राइक रेट रहा. राशिद खान ने इस सीजन 17 मैचों में 216.66 की स्ट्राइक रेट से कुल 130 रन बनाए हैं.