IPL Records : दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल है. मौजूदा समय में 17वां सीजन पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है. मैदान पर कई रिकॉर्ड्स बन रहे हैं, तो कई टूट भी रहे हैं. बल्लेबाज जमकर छक्के लगा रहे हैं. तो आइए आज आपको आईपीएल में लगने वाले सिक्स से जुड़ा एक यूनिक आंकड़ा बताते हैं कि आखिर वो टीम कौन सी है, जिनके गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है यानि जिन्हें सबसे अधिक छक्के पड़े हैं?
RCB के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड
जब बात आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम की बात होती है, तो उस लिस्ट में नंबर पर मुंबई इंडियंस का नाम आता है. लेकिन, जब बात सबसे ज्यादा छक्के खाने वाली टीमों की बात होती है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का नाम पहले नंबर पर आता है. बेंगलुरु ने आईपीएल में 245 मैच खेले हैं, जिसमें उनके गेंदबाजों ने 1564 छक्के खाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है दिल्ली कैपिटल्स का. जी हां, दिल्ली ने अब तक आईपीएल में 243 मैच खेले हैं, जिसमें 1433 छक्के खाए हैं.
मुंबई इंडियंस भी लिस्ट में शामिल
आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे ज्यादा छक्के खाने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. इस टीम ने आईपीएल में 252 मैच खेले हैं, जिसमें 1414 छक्के खाए हैं. चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिनके गेंदबाजों को 238 मुकाबलों में 1388 पड़े हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) 5वें नंबर पर है, जिसने 242 मैचों में 1363 सिक्स लगाए हैं. 6वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम है, जिन्होंने आईपीएल में 229 मैच खेले हैं और 1294 छक्के खाए हैं.
किसने टीम ने लगाए हैं सबसे ज्यादा सिक्स?
5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस टीम ने 1607 छक्के जड़े हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु दूसरे नंबर पर है, जिसके बल्लेबाजों ने 1533 छक्के लगाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) तीसरे नंबर पर है, जिसने 1438 गेंदों को 6 रन के लिए बाउंड्री पार भेजा है.
Source : Sports Desk