IPL 2023 : आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों की धूम देखने को मिल रही है. हाई स्कोरिंग मैच, मैदान पर छक्के-चौकों की बारिश को फैंस खूब इंज्वॉय कर रहे हैं. आईपीएल के 53 मैच खेले जा चुके हैं और अब तक मैदान पर 794 छक्के व 1545 चौके लग चुके हैं. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार गेंदबाजों की कितनी पिटाई हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक किस टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. तो आइए आज आपको सिक्सर किंग टीम के बारे में बताते हैं...
KKR ने लगाए सर्वाधिक छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार रात पंजाब किंग्स को हराकर एक रोमांचक जीत दर्ज की. इस दौरान KKR के बल्लेबाजों ने 6 छक्के लगाए, जिसमें आंद्रे रसेल ने 3, नितीश राणा, रिंकू सिंह और रहमनुल्लाह गुरबाज ने एक-एक छक्का लगया. इसी के साथ KKR IPL 2023 में सर्वाधिक (106) छक्के जड़ चुकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. CSK के बल्लेबाजों ने अब तक 93 छक्के जड़े हैं. तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिसने अब तक आईपीएल में 89 छक्के लगाए हैं. चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स 87 छक्कों के साथ, मुंबई इंडियंस 83 छक्कों के साथ 5वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 15 सालों में धोनी नहीं कर पाए, वो रिंकू सिंह ने कर दिखाया
बॉटम में है दिल्ली कैपिटल्स
अब यदि IPL 2023 में सबसे कम छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो वो टीम दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने अब तक आईपीएल में सिर्फ 42 छक्के ही लगाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद 56 छक्कों के साथ 9वें, गुजरात टायटंस 73 छक्कों के साथ 8वें स्थान पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 82 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 83 छक्कों के साथ 6वें स्थान पर है. हैरानी की बात है कि, गुजरात टायंट्स की टीम अंक तालिका में नंबर-1 है, लेकिन ये टीम सिक्स हिटिंग के मामले में 8वें नंबर पर है.
Source : Sports Desk