IPL 2024 Most Sixes : कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत के साथ आईपीएल 2024 खत्म हो गया है. ये सीजन पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा. कई पुराने रिकॉर्ड टूटे, तो कई नए रिकॉर्ड बने. आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में 2024 में टूर्नामेंट में सबसे अधिक 1260 छक्के लगे, जो कि पिछले किसी भी सीजन से अधिक हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वह बल्लेबाज कौन है, जिसने इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाए? आइए आपको IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं...
रजत पाटीदार :- आईपीएल 2024 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले 5वें बल्लेबाज रजत पाटीदार हैं. उन्होंने 13 पारियों में 177.13 की स्ट्राइक रेट और 30.38 के औसत से 395 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 33 छक्के लगाए. पाटीदार के साथ-साथ चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स सुनील नरेन, रियान पराग ने भी 33-33 छक्के लगाए.
निकोलस पूरन : - लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 14 मुकाबले खेले, जिसमें 178.21 की स्ट्राइक रेट और 62.37 के औसत से 499 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 36 छक्के लगाए और 35 चौके जड़े.
विराट कोहली : - आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. विराट ने इस सीजन 38 छक्के लगाए और 62 चौके जड़े हैं. कोहली ने 15 मैचों में 154.69 की स्ट्राइक रेट और 61.75 के औसत से 741 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
हेनरिक क्लासेन :- सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2024 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को खुश किया. उन्होंने इस सीजन 38 गगनचुंबी छक्के लगाए और सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. क्लासेन ने 16 मैचों में 171 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा :- आईपीएल 2024 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हैं. 22 साल के अभिषेक ने 16 मैच खेले, जिसमें 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 484 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 42 छक्के लगाए और 36 चौके भी जड़े.
Source : Sports Desk