IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बार का मेगा ऑक्शन काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसा खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई ओपनर्स पर पैसों की बारिश होने वाली है.
क्विंटन डिकॉक
LSG ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले स्टार विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक को रिलीज कर दिया था. अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में डिकॉक पर कई टीमों की नजक रहेगी. RCB, DC, MI और PBKS जैसी टीमें उनपर बड़ी बोली लगा सकती है. डिकॉक विस्फोटक ओपनर हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल के 107 मैचों में 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए डिकॉक ने 3157 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 140 नाबाद है.
फिल साल्ट
IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले फिल साल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है. साल्ट एक विस्फोटक ओपनर हैं. IPL 2024 में साल्ट ने 12 मैचों की 12 पारियों में में 4 अर्धशतक की मदद से कुल 435 रन बना थे. इस दौरान उनका औसत 39.54 और स्ट्राइक रेट 182.00 का रहा था. आईपीएल 2024 में उनका बेस्ट स्कोर 89* रन रहा है. ऐसे में IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है.
जोस बटलर
जोस बटलर 2018 से राजस्थान रॉयल्स के लिए कई अहम पारियां खेली और टीम को जीत दिलाई, लेकिन फिर भी RR ने उन्हें रिलीज कर दिया गया है. बटलर एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ साथ विस्फोटक सलामी बल्लेबाज भी हैं. नीलामी में उनके लिए भी कई टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. बटलर ने 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 3582 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 124 है.
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस ने भी ईशान किशन को रिलीज कर दिया है. ईशान एक विकेटकीपर के साथ-साथ एक शानदार ओपनर बल्लेबाज भी हैं. उनके पास विस्फोटक पारी खेलने की काबिलियत भी है. ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई टीमें उन्हें टारगेट कर सकती है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में CSK, GT, DC, KKR और PBKS ईशान किशन पर बड़ा दांव लगा सकती है.
यह भी पढ़ें: Sanju Samson: संजू सैमसन के लिए फरिश्ता बना ये खिलाड़ी, सिर्फ 7 मैचों में बदल दी जिंदगी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी को किसी भी हाल में जाने नहीं देगी SRH, मेगा ऑक्शन में करेगी RTM का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra new coach: ओलंपिक में 3 गोल्ड जीत चुके दिग्गज को नीरज चोपड़ा ने बनाया कोच, अरशद नदीम से भी लंबा थ्रो फेंकने का रिकॉर्ड