IPL 2024 : आईपीएल 2024 की शुरुआत फरवरी या फिर मार्च से हो सकती है. कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपना आखिरी सीजन खेलते नजर आएंगे. इसके अलावा कई और भारतीय खिलाड़ी हैं जिनका यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इसमें दिनेश कार्तिक, अमित मिश्रा, पीयुष चावला, रिद्धिमान साहा का नाम शामिल हैं.
धोनी का आखिरी सीजन होगा आईपीएल 2024!
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 42 साल के है. हालांकि उन्होंने इस उम्र में भी खुद को फिट रखा है, लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आईपीएल 2024 माही का आखिरी आईपीएल हो सकता है. वहीं अमित मिश्रा भी आखिरी बार आईपीएल खेलते दिखाई दे सकते हैं. अमित मिश्रा भी 41 साल के है. फिलहाल, वह केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का हिस्सा हैं. इसके अलावा 39 वर्षीय ऋद्धिमान साहा भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिनका यह आईपीएल आखिरी सीजन हो सकता है. ऋद्धिमान साहा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजारात टाइटंस (GT) के लिए भी खेल चुके हैं. वह भी आखिरी बार आईपीएल में नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: T20I Rankings : टी20 का नया बादशाह बना ये भारतीय गेंदबाज, राशिद खान को छोड़ा पीछे
ये दिग्गज भी आखिरी बार आईपीएल का होंगे हिस्सा!
वहीं पीयूष चावला आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं. इससे पहले वह कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. पीयूष चावला वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में एक हैं. चावला अब सिर्फ आईपीएल में ही नजर आते हैं. उनकी फिटनेस को देखकर ऐसा माना जा रहा है ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इतनी ही नहीं दिनेश कार्तिक भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. कार्तिक की उम्र 37 साल है और फिलहाल आरसीबी का हिस्सा हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में माना जा रहा है कि कार्तिक भी आखिरी बार IPL 2024 खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: VIDEO : चालाकी दिखाने के चक्कर में बुरे फंसे मुशफिकुर रहीम, टेस्ट में इस तरह आउट होने वाले बने पहले बल्लेबाज