IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले CSK को लग सकता है बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी लेंगे संन्यास!

IPL 2025 : आईपीएल 2025 में से पहले सीएसके की टीम मे बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल 2 खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
CSK IPL 2025

आईपीएल 2025 से पहले सीएसके को लग सकता है बड़ा झटका( Photo Credit : Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रमियर की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन तो अच्छा रहा, लेकिन टीम ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में प्लेऑफ में एंट्री करने से सिर्फ 1 जीत दूर रह गई. लीग के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ हार के सीएसके  टूर्नामेंट से बाहर हो गई.  इस हार से करोड़ों CSK फैंस के दिल टूट गए, लेकिन सीएसके फैंस को बड़ा झटका तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले लगने वाला है, क्योंकि सुपर किंग्स के 2 सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करने वाले हैं.

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम के हिस्सा रहे रवींद्र जडेजा ने भी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल 2025 में भी खेलता हुआ नजर नहीं आएगा. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन उनकी बढ़ती उम्र को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि जडेजा जल्द ही आईपीएल से भी रिटायरमेंट से सकते हैं. 

जडेजा ने T20 World Cup 2024 के 5 पारियों में सिर्फ 35 रन बनाए और सिर्फ 1 ही विकेट हासिल किया. ये देखते हुए जडेजा आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वहीं आईपीएल के पिछले सीजन भी जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 

MS Dhoni भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) भी आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि माही की संन्यास की खबरे पिछले कुछ सीजन से लगातर चल रही है, लेकिन वह हर बार फैंस को सरप्राइज दे देते हैं. हालांकि पिछले सीजन धोनी को बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह उनकी इंजरी और बढ़ती उम्र है. 

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ओलंपिक में मेडल नहीं जीतने वाले एथलीट्स को भी मिलता है पैसा? जानें क्या है नियम

यह भी पढ़ें: Copa America 2024: अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका खिताब, मेसी ने रच दिया इतिहास

Source : Sports Desk

chennai-super-kings. IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 MS Dhoni ipl 2025 MS Dhoni Ravindra Jadeja dhoni Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment
Advertisment