चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2023 के लिए अपनी तैयारी में जुट गए हैं. चर्चा है कि आईपीएल का 16वां सीजन उनका आखिरी लीग हो सकता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को सबसे सफल टीमों में से एक बनाया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाया और सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचाने वाली टीम बनाया. इन सबके बीच एमएस धोनी अब विराट कोहली और रोहित शर्मा की खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.
एमएस धोनी का ऐसा रहा है आईपीएल करियर
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल में पांच हजार रन बनाने से सिर्फ 22 रन दूर हैं. आईपीएल 2023 में जब भी उनके बल्ले से 22 रन बन जाएंगे तो आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका भी नाम शामिल हो जाएगा. एमएस धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 234 मैचों की 206 पारियों में 4978 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकला है. आईपीएल में उनके सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो नाबाद 84 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है.
विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में पांच हजार से ऊपर रन बनाने की लिस्ट में विराट कोहली का नाम पहले पायदान पर है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 223 मैचों की 215 पारियों में 6624 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके बल्ले से 44 अर्धशतक और 4 शतक निकला है. उनके सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो 113 रन आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. इस मामले में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं. उन्होंने 206 मैचों की 205 पारियों में धवन के बल्ले से 6244 रन निकला है.
रोहित शर्मा भी बना चुके हैं 5 हजार रन से ज्यादा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर हैं. उन्होंने आईपीएल में भी भौकाल बनाने में सफलता हासिल की है. 162 मैचों की 162 पारियों में उनके बल्ले से 5881 रन निकला है. उन्होंने आईपीएल में 55 अर्धशतक और 4 शतक जड़ा है. आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 227 मैचों की 222 पारियों में 5879 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके बल्ले से 40 अर्धशतक और एक शतक निकला है. नाबाद 109 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.