MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. आखिरी लीग मैच में सीएसके को आरसीबी ने हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था. आईपीएल 2024 की समाप्ती के बाद माना जा रहा था कि एमएस धोनी इस लीग को अलविदा कह देंगे लेकिन धोनी की तरफ से इस संबंध में अबतक कोई बयान नहीं दिया गया है. ऐसे में वे लीग के अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है. हर काम को काफी खामोशी से अंजाम देने वाले धोनी लगता है कि आईपीएल के अगले सीजन से पहले लीग को अलविदा कह देंगे इसकी वजह ऋतुराज गायकवाड़ का एक वायरल वीडियो है.
ऋतुराज गायकवाड़ के वायरल वीडियो से मिल रहे संकेत
आईपीएल 2024 की तर्ज पर भारत के कई राज्यों में भी टी 20 लीग खेली जाती है. इस समय महाराष्ट्र क्रिकेट लीग खेली जा रही है. ऋतुराज गायकवाड़ इस लीग में पुनेरी बप्पा की तरफ से खेलते हैं. ऋतुराज को लीग में विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा रहा है. गायकवाड़ के विकेटकीपिंग करने में एक बड़ा और गूढ़ संदेश छुपा हुआ है.
गायकवाड़ के विकेटकीपिंग का करने का अर्थ है कि वे आईपीएल के अगले सीजन में कीपिंग करने की तैयारी कर रहे हैं. उनके कीपिंग करने मतलब ये है कि धोनी अगले सीजन में नहीं खेलेंगे और सीजन से पहले ही संन्यास ले लेंगे. ये भी संभव है कि गायकवाड़ को कीपिंग की सलाह धोनी ने ही दी हो.
RUTURAJ GAIKWAD IS KEEPING IN MAHARASHTRA T20 LEAGUE. 🏆 pic.twitter.com/XahqhDAYWh
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2024
पूरी तरह रिप्लेस करने की तैयारी
ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके का भविष्य माना जाता है. आईपीएल 2024 के पहले मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तान बनाकर इस मान्यता को और मजबूत कर दिया था. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई बेशक नहीं कर सकी लेकिन गायकवाड़ का प्रदर्शन बतौर कप्तान और बल्लेबाज अच्छा रहा था. धोनी की जगह कप्तानी के साथ साथ गायकवाड़ अब विकेटकीपिंग का जिम्मा भी उठाने को तैयार हैं.
एमपीएल में विकेटकीपिंग इसी योजना का हिस्सा हो सकती है. संभवत: सीएसके अगले सीजन की शुरुआत से पहले गायकवाड़ का नाम विकेटकीपर के रुप में घोषित करेगी. ठीक उसी तरह जैसे पिछले सीजन के ठीक पहले उन्हें कप्तान बनाया था. ये खबर धोनी के प्रशंसकों के लिए निराशाजनक है क्योंकि ये कहीं न कहीं धोनी के संन्यास का संकेत है.
यह भी पढे़ं- हर्षित राणा का गौतम गंभीर पर बड़ा बयान, इस वजह से दिया KKR की सफलता का श्रेय
Source : Sports Desk