MS Dhoni IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) हो चुका है. सभी टीमें अब एक्शन के लिए तैयारी कर रहीं हैं. धोनी (Dhoni) और रोहित पर एक बार फिर सभी फैंस की नजर है. मुंबई और चेन्नई के लिए ये सीजन खास रह सकता है. ऑक्शन की बात करें तो दोनो ही टीमें अलग अंदाज में खेलती हुई नजर आईं. धोनी ने जहां ऑलराउंडर पर जोर दिया वहीं रोहित की टीम ने ऑलराउंडर के साथ तेज गेंदबाजी पर भी जोर दिया. अब ये देखने वाली बात है कि आईपीएल 2023 दोनो टीमों के लिए कैसा रहता है. धोनी इस आने वाले सीजन में एक कारनामा करने के लिए तैयार हैं. धोनी को सिर्फ इसके लिए 22 रन बनाने की जरूरत है. जैसे ही धोनी ये काम करेंगे वैसे उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: Team India में एंट्री आसान नहीं, साल के पहले दिन ही BCCI का बड़ा फैसला
पहले धोनी के आईपीएल करियर की बात करते हैं. धोनी ने 234 मैचों में 4978 रन बनाए हैं. यानी कोहली, धवन, वार्नर, रोहित, रैना और डिविलियर्स के बाद आईपीएल इतिहास के छठे बल्लेबाज बन सकते हैं, जिनके आईपीएल में 5000 रन हो चुके हैं.
आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल में 5000 रन बनाने के मामले में कोहली पहले नंबर पर हैं. कोहली ने 6624 रन बनाए हैं. इनके बाद धवन की बारी आती है. धवन ने 6244 रन, तीसरे नंबर पर वार्नर ने 5881 रन, चौथे पर रोहित ने 5879 रन, पांचवें पर मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले रैना ने 5528 रन और छठवें पर मिस्टर 360 डिविलियर्स ने 5162 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बनेगी चैंपियन! गवाही दे रहे इस खिलाड़ी के आंकड़े
धोनी का आईपीएल 2022 में ऐसा रहा प्रदर्शन
- मैच 14
- रन 232
- स्ट्राइक रेट 123.40
- चौके 21
- छक्के 10
- अर्धशतक 1
- शतक 0
धोनी का आईपीएल करियर है शानदार
- आईपीएल मैच 234
- रन 4978
- स्ट्राइक रेट 135.2
- चौके 346
- छक्के 229
- अर्धशतक 24
- शतक 0
धोनी का ये आखिरी आईपीएल
धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है, ऐसे में सभी धोनी फैंस चाह रहे हैं कि जीत के साथ ये महान कप्तान अलविदा कहे. धोनी ने चेन्नई के लिए वो सब किया है जो किसी एक कप्तान का सपना होता है. अगर जीत के साथ धोनी संन्यास लेते हैं तो इससे अच्छा तोहफा उनके फैंस के लिए कुछ नहीं हो सकता है. इस महान कप्तान के लिए टीम को जीतना ही होगा. सभी खिलाड़ी धोनी के लिए जी जान लगाना चाहेंगे.
Source : Sports Desk