IPL 2024 : आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी करने काफी नीचले कम्र में आ रहे हैं. पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे जो उनके 17 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हुआ था. जिसके बाद धोनी की आलोचना भी हुई थी. देखकर हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी धोनी से नाराज दिखे थे, लेकिन अब असल सच्चाई सामने आ गई है, जिसे फैंस और इन दोनों क्रिकेटर्स को भी जनकार पछतावा होगा.
इस वजह से 9नें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं धोनी
दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके की हालत खराब थी. टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद सभी को लगा कि धोनी जल्दी बल्लेबाजी के लिए आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ धोनी 9 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. धोनी का आखिरी ओवर में खेलना कोई रणनीति का हिस्सा नहीं बल्कि मजबूरी थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी लेग मसल यानी पैरों की मांसपेशियां फट गई हैं, जिससे उन्हें को मूवमेंट करने में दिक्कत हो रही है. इसलिए वो प्रैक्टिस के दौरान भी नहीं दौड़ते हैं और ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री मारने की प्रैक्टिस करते हैं. टीम के सूत्रों ने बताया कि MS Dhoni को ये परेशानी टूर्नामेंट शुरू होने के साथ ही आ गई थी. इसके बावजूद वो टीम के लिए खेलते रहे.
MS Dhoni is playing IPL 2024 with a leg muscle tear that is restricting his movements and he can't run for too long. MS is taking medicines to minimise his pain and run well.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2024
- SALUTE MS... The commitment just for fans is unbelievable....!!! 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/YJosHUME54
इस वजह से बाहर नहीं बैठ रहे हैं धोनी
टीम से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि किसी को नहीं पता कि धोनी CSK के लिए कितनी सैक्रिफाइज कर रहे हैं. वह अपना लगातार अपना 100% दे रहे हैं. दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज डेवन कॉनवे चोटिल होने की वजह से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम के पास कोई दूसरा विकेटकीपर का विकल्प नहीं बचा है. इसलिए धोनी अपने दर्द को दरकिनार करते हुए दवा लेकर लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि CSK प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होगी. धोनी के पैर में चोट थी इसलिए वे 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे.