/newsnation/media/media_files/2025/04/15/4jVPOyXoEqX8m5PUVUtX.jpg)
IPL 2025: MS Dhoni के रिव्यू सिस्टम से पवेलियन लौटे निकोलस पूरन, CSK के कप्तान की खूब हो रही है तारीफ (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 30वें मैच में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे. जवाब में CSK ने 19.3 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सीएसके के इस जीत के हीरो एमएस धोनी और शिवम दुबे रहे. वहीं इस मैच में एक बार फिर 'धोनी रिव्यू सिस्टम' चर्चा का विषय बन गया.
दरअसल एमएस धोनी के रिव्यू ने LSG के उस खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया जो इस सीजन काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहा है. ये कोई और नहीं बल्कि निकोलस पूरन हैं. दरअसल अंशुल कंबोज की गेंद पर निकोलस पूरन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. यहीं वजह थी कि LSG की टीम सिर्फ 166 रन ही बना सकी. पूरन अगर खेल जाते तो लखनऊ एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी, जिसके चेज करने के लिए CSK की मुश्किलें बढ़ जातीं. बता दें कि पूरन अभी ऑरेंज कैप के धारक हैं, जो 7 मैचों में 357 रन बना चुके हैं.
DRS मतलब 'धोनी रिव्यू सिस्टम'
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का चौथा ओवर अंशुल कंबोज डाल रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर CSK की टीम ने निकोलस पूरन के खिलाफ LBW की अपील की थी. फील्ड अंपायर ने थोड़ा समय लेने के बाद पूरन को नॉट आउट करार दिया था, जिसके बाद एमएस धोनी ने हल्की मुस्कुराहट के साथ DRS का इशारा कर दिया. रिव्यू में पता चला कि गेंद लेग स्टंप को हिट कर रही थी. जिसके बाद निकोलस पूरन को पवेलियन जाना पड़ा. धोनी के इस रिव्यू फैसले की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
LSG के खिलाफ धोनी ने खेली तूफानी पारी
LSG के खिलाफ इस मैच में शिवम दुबे और एमएस धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की और CSK के जीत के हीरो रहे. शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं एमएस धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए. इस दौरान धोनी ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. दुबे और धोनी ने 57 रनों की साझेदारी कर CSK को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई.
आज #CSK अलग लय में दिखाई दे रही है। #Dhoni अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। #jadeja ने अच्छी बॉलिंग की है और मैच का टर्निंग प्वाइंट #NICHOLASPooran का विकेट रहा। 💥 Anshul Kamboj ने Pooran को आउट कर मैच का रुख पलट दिया जिसमें Dhoni Review System का बड़ा हाथ रहा। 🏏#LSGvsCSK#CSKvsLSGpic.twitter.com/yrfNYdR732
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) April 14, 2025
यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni में बहुत जान बाकी है', 236 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर CSK को दिलाई जीत, साबित हुए हीरो
यह भी पढ़ें: Smaran Ravichandran: कौन हैं स्मरण रविचंद्रन? जिसकी सनराइजर्स हैदराबाद में हुई अचानक एंट्री
यह भी पढ़ें: लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है