Advertisment

MS Dhoni : तो इस वजह से 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे धोनी, बड़ी वजह आई सामने

MS Dhoni : एमएस धोनी पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने करियर में पहली बार नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. इस फैसले पर काफी बवाल मचा, लेकिन अब इसके पीछे की असली वजह सामने आ गई है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS DHONI Number 9

MS DHONI Number 9 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

MS Dhoni : रविवार को पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर चर्चा शुरू हो गई. कई दिग्गजों ने भी माही के इतने नीचे बल्लेबाजी के लिए आने पर नाराजगी जताई. लेकिन, अब उस वजह के बारे में मालूम चल गया है कि आखिर धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्यों आए? आइए आपको भी बताते हैं इसके पीछे असली वजह क्या थी...

क्यों नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए आए धोनी?

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2024 में अपने चौके-छक्कों से फैंस को खूब मनोरंजित किया है. लेकिन, पंजाब के साथ खेले गए मैच में वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और गोल्डन डक पर आउट हो गए. माही के आउट होने के बाद उनके बैटिंग ऑर्डर पर उठ रहे सवालों को शांत करने वाला जवाब सामने आया है. लोगों को लग रहा था कि ये माही की स्ट्रैटजी थी, लेकिन नहीं उन्होंने चोट के चलते ये फैसला लिया. 

एक सोर्स ने बताया कि, "जो लोग भी धोनी को ट्रोल कर रहे हैं, वह नहीं जानते कि धोनी ने टीम के लिए कितना सैक्रिफाइज किया है. वह अपना लगातार अपना 100% दे रहे हैं. हमें उम्मीद है कि CSK प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होगी. धोनी के पैर में चोट थी इसलिए वे 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे."

घुटने की तकलीफ से परेशान हैं धोनी

एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी. लेकिन, फिर भी वह इस सीजन हर मैच में अपना 100% दे रहे हैं, फिर चाहें वो बल्ले से हो या दस्तानों से. माही पूरे 20 ओवर कीपिंग कर रहे हैं, जबकि उनका घुटना पूरी तरह से ठीक नहीं है. इसी सीजन बैटिंग करने के बाद धोनी को लंगड़ाकर चलते देखा गया था. बताते चलें, चेन्नई ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में टॉप-3 में शामिल है. 

ये भी पढ़ें : MI vs SRH : पापा को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे जूनियर बुमराह, बेटे अंगद की पहली फोटो हुई वायरल

Source : Sports Desk

sports news in hindi indian-premier-league-2024 csk-vs-pbks indian premier league एमएस धोनी hindi cricket news Mahendra Singh Dhoni and Sushant Singh Rajput ms dhoni csk ms dhoni news ms dhoni batting position MS DHONI Number 9
Advertisment
Advertisment
Advertisment