MS Dhoni IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) हो चुका है. सभी टीमें अब एक्शन के लिए तैयारी कर रहीं हैं. धोनी (Dhoni) और रोहित पर एक बार फिर सभी फैंस की नजर है. मुंबई और चेन्नई के लिए ये सीजन खास रह सकता है. ऑक्शन की बात करें तो दोनो ही टीमें अलग अंदाज में खेलती हुई नजर आईं. धोनी ने जहां ऑलराउंडर पर जोर दिया वहीं रोहित की टीम ने ऑलराउंडर के साथ तेज गेंदबाजी पर भी जोर दिया. अब ये देखने वाली बात है कि आईपीएल 2023 दोनो टीमों के लिए कैसा रहता है. हालांकि धोनी की बात करें तो एक खास संयोग उनकी टीम के लिए बन रहा है. अगर इस संयोग की बात करें तो धोनी का फाइनल खेलना पक्का है.
संयोग बन रहा है खास
संयोग की बात करें तो आईपीएल 2016 सीजन आपको याद ही होगा. जब चेन्नई के बैन होने के बाद धोनी (MS Dhoni) राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के साथ जुड़े थे. टीम के साथ तब रहाणे भी थे. धोनी (Dhoni) 2016 के सीजन में तो खास कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन अगले सीजन उनकी टीम ने धूम मचा दी थी. 2017 के सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के साथ तीन स्पेशल खिलाड़ी थे. जिसमें धोनी, रहाणे और बेन स्टोक्स शामिल थे. अब एक बार फिर से आईपीएल 2023 के सीजन के लिए ये तीनों प्लेयर साथ आ रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस साल कम से कम आईपीएल 2023 का तो फाइनल खेलने जा रही है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : चेन्नई के ये दो खिलाड़ी बनेंगे अहम हथियार, दिलाएंगे IPL 2023 खिताब!
हालांकि रहाणे का फॉर्म साल 2017 वाला अभी नहीं चल रहा है. टीम को उम्मींद होगी कि जल्दी ही रहाणे अपने पुराने अंदाज को पकड़ लें. वहीं बेन स्टोक्स कि फिटनेस बरकरार रहे, धोनी (Dhoni) यही दुआ कर रहे होंगे. कीमत की बात करें तो बेन स्टोक्स के लिए धोनी को साढ़े 16 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े हैं. रहाणे अपने बेस प्राइज में टीम को मिल गए हैं.
ऑक्शन में खरीदे:
बेन स्टोक्स (विदेशी ऑलराउंडर) 16.25 करोड़ रुपये, काइल जेमीसन (विदेशी गेंदबाज) एक करोड़ रुपये, निशांत सिंधु (भारतीय ऑलराउंडर) 60 लाख रुपये, अजिंक्य रहाणे (भारतीय बल्लेबाज) 50 लाख रुपये, भगत वर्मा (भारतीय ऑलराउंडर) 20 लाख रुपये, अजय मंडल (भारतीय ऑलराउंडर) 20 लाख रुपये, शेख रशीद (भारतीय बल्लेबाज) 20 लाख रुपये.
रिटेन किए गए खिलाड़ी:
एमएस धोनी, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह , सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे।