/newsnation/media/media_files/2025/04/15/nv2ahxH5kAPBI0EraHRW.jpg)
IPL 2025: एमएस धोनी का एक और कारनामा, LSG vs CSK मैच में की विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की बराबरी (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 30वां मैच इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में लखनऊ को 5 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे. जवाब में CSK ने 19.3 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सीएसके के इस जीत के हीरो एमएस धोनी और शिवम दुबे रहे.
धोनी ने की विराट कोहली और डेविड वार्नर की बराबरी
LSG के खिलाफ इस मैच में शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं एमएस धोनी ने 11 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए. इस दौरान धोनी ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. दुबे और धोनी ने 57 रनों की साझेदारी कर CSK को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई. धोनी को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. इस तरह उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली. अब आईपीएल में धोनी, कोहली और वार्नर ने 18-18 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं. बता दें कि धोनी ने 43 साल 282 दिन की उम्र में ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया.
IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
25 - एबी डिविलियर्स
22 - क्रिस गेल
19 - रोहित शर्मा
18 - एमएस धोनी*
18 - डेविड वॉर्नर
18 - विराट कोहली
4️⃣3️⃣ Year Old Young Gun! 🦁7️⃣
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2025
THALA THALA DHAAN! #LSGvCSK#WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/LoNY1ptp8J
यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni में बहुत जान बाकी है', 236 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर CSK को दिलाई जीत, साबित हुए हीरो
यह भी पढ़ें: Smaran Ravichandran: कौन हैं स्मरण रविचंद्रन? जिसकी सनराइजर्स हैदराबाद में हुई अचानक एंट्री
यह भी पढ़ें: लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है