Advertisment

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस पर फिर लग रहा चीटिंग का आरोप! पंजाब के खिलाफ मैच में कैप्चर में हुआ मामला

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को 3 रन से एक कमाल की जीत दर्ज की. लेकिन, मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुंबई की टीम DRS में चीटिंग कर रही थी...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
PBKS VS MI

PBKS VS MI ( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में मुंबई ने पंजाब को हराकर मैच अपने नाम कर लिया. लेकिन, इस मैच में काफी विवाद देखने को मिले. इसी बीच मुंबई इंडियंस पर DRS को लेकर चीटिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है. असल में मैच के दौरान डगआउट में बैठे टिम डेविड मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को DRS लेने का इशारा कर रहे थे, जिसके बाद पंजाब के कप्तानी कर रहे सैम करन ने इसपपर सवाल भी उठाए...

Advertisment

टिम डेविड ने की ये गलती

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मैच में भले ही मुंबई ने 3 विकेट से जीत दर्ज की हो, लेकिन पंजाब ने आखिरी ओवर तक हार नहीं मानी और आशुतोष शर्मा ने अकेले के दम पर पंजाब के खेमे में जीत की उम्मीद को बनाए रखा. दरअसल, इस मैच के दौरान टिम डेविड को डगआउट में बैठकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी को DRS लेने का इशारा कर रहे थे. उन्हें तब मालूम नहीं था कि कैमरा उन्हीं पर है. इस बात को लेकर शिकायत करते हुए भी देखा गया था, लेकिन अंपायर ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया. पंजाब के कप्तान की शिकायत के बाद भी DRS को कैंसिल नहीं किया गया और ऑन-फील्ड अंपायर ने वाइड का फैसला दिया. इस मामले का वीडियो काफी वायरल हो रहा था, लेकिन अब इसे हर जगह से डिलीट किया जा चुका है. मगर, आप इन फोटोज के जरिए देख सकतें हैं...

पंजाब ने आखिरी ओवर में हारा मैच

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगा दिए. सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 78 रन बना दिए. नतीजन, उनकी टीम ने चंडीगढ़ में 193 रन का टारगेट सेट किया. जवाब में पंजाब की शुरुआत तो खराब रही थी क्योंकि टीम के 4 विकेट 14 के स्कोर पर ही गिर गए थे. ऐसा लग रहा था पंजाब आसानी से मैच हार जाएगी. मगर, आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और पंजाब को मैच में आखिर तक बनाए रखा. 18वें ओवर में आशुतोष आउट हो गए, वरना मैच का रिजल्ट बदल भी सकता था. लेकिन, ये टीम आखिरी ओवर में मैच हार गई. पंजाब ने इस सीजन अब तक जितने भी मैच हारे हैं, सभी मैच आखिरी ओवर में ही गंवाए हैं. 

Source : Sports Desk

punjab-kings लोकसभा चुनाव 2024 DRS cheating IPL 2024 Tim David ipl indian-premier-league-2024 punjab-kings-vs-mumbai-indians टिम डेविड indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment
Advertisment