IPL 2024 : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में मुंबई ने पंजाब को हराकर मैच अपने नाम कर लिया. लेकिन, इस मैच में काफी विवाद देखने को मिले. इसी बीच मुंबई इंडियंस पर DRS को लेकर चीटिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है. असल में मैच के दौरान डगआउट में बैठे टिम डेविड मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को DRS लेने का इशारा कर रहे थे, जिसके बाद पंजाब के कप्तानी कर रहे सैम करन ने इसपपर सवाल भी उठाए...
टिम डेविड ने की ये गलती
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मैच में भले ही मुंबई ने 3 विकेट से जीत दर्ज की हो, लेकिन पंजाब ने आखिरी ओवर तक हार नहीं मानी और आशुतोष शर्मा ने अकेले के दम पर पंजाब के खेमे में जीत की उम्मीद को बनाए रखा. दरअसल, इस मैच के दौरान टिम डेविड को डगआउट में बैठकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी को DRS लेने का इशारा कर रहे थे. उन्हें तब मालूम नहीं था कि कैमरा उन्हीं पर है. इस बात को लेकर शिकायत करते हुए भी देखा गया था, लेकिन अंपायर ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया. पंजाब के कप्तान की शिकायत के बाद भी DRS को कैंसिल नहीं किया गया और ऑन-फील्ड अंपायर ने वाइड का फैसला दिया. इस मामले का वीडियो काफी वायरल हो रहा था, लेकिन अब इसे हर जगह से डिलीट किया जा चुका है. मगर, आप इन फोटोज के जरिए देख सकतें हैं...
For anyone watching this after the copyright claim against me, here is the timeline of the cheating with pictures:
0:08 Umpire doesnt give a wide
0:16 Tim David, Boucher, Pollard see replay
0:21 they signal team to take DRS
0:31 Sam Curran protesting pic.twitter.com/u20GUBRjBw— Ashish Sangai (@AshishFunguy) April 18, 2024
पंजाब ने आखिरी ओवर में हारा मैच
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगा दिए. सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 78 रन बना दिए. नतीजन, उनकी टीम ने चंडीगढ़ में 193 रन का टारगेट सेट किया. जवाब में पंजाब की शुरुआत तो खराब रही थी क्योंकि टीम के 4 विकेट 14 के स्कोर पर ही गिर गए थे. ऐसा लग रहा था पंजाब आसानी से मैच हार जाएगी. मगर, आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और पंजाब को मैच में आखिर तक बनाए रखा. 18वें ओवर में आशुतोष आउट हो गए, वरना मैच का रिजल्ट बदल भी सकता था. लेकिन, ये टीम आखिरी ओवर में मैच हार गई. पंजाब ने इस सीजन अब तक जितने भी मैच हारे हैं, सभी मैच आखिरी ओवर में ही गंवाए हैं.
Source : Sports Desk