IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया. ऐसा माना जा रहा था कि मुंबई अपने इस स्टार क्रिकेटर को RTM के जरिए वापस खरीद लेगी, लेकिन बीसीसीआई के नियम की वजह से ऐसा संभव नहीं है. जी हां, रिटेंशन के दौरान MI ने जो फैसले लिए हैं, उसकी वजह से अब वह ईशान किशन के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं कर सकती है.
ईशान किशन को किया है रिलीज
31 अक्टूबर को सभी टीमों के साथ मुंबई इंडियंस ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी. फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (16.30 करोड़), जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), हार्दिक पांड्या (16.30 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़) को रिटेन किया. वहीं, स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को रिलीज कर दिया. हालांकि, MI के इस फैसले ने सभी को हैरान किया, क्योंकि ईशान लंबे वक्त से MI का हिस्सा हैं.
रिटेंशन के लिए क्या है BCCI का नियम?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने कुछ नियम जारी किए थे. इसमें बताया गया था कि एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हालांकि, इन 6 रिटेन प्लेयर्स में मैक्सिमम 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड प्लेयर शामिल हो सकते हैं. जबकि मुंबई इंडियंस ने जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वह सभी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. यानी वह इंटरनेशनल प्लेयर्स की कैटिगरी में हैं.
ईशान किशन के लिए नहीं कर सकती RTM का इस्तेमाल
क्रिकेट के गलियारों में चर्चा थी कि मुंबई इंडियंस ईशान किशन के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल करेगी. लेकिन, अब चूंकि ये टीम 5 इंटरनेशनल प्लेयर को रिटेन कर चुकी है, तो अब वह RTM का इस्तेमाल सिर्फ अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए ही कर सकती है. यही वजह है, जिसके चलते एमआई ईशान किशन पर RTM का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी.
7 सालों से थे मुंबई इंडियंस का हिस्सा
IPL 2018 से ही ईशान किशन मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. 7 साल बाद अब उनकी आईपीएल टीम बदल सकती है. हालांकि, आईपीएल 2022 में भी फ्रेंचाइजी ने ईशान को रिलीज किया था, लेकिन फिर उन्हें 15.75 करोड़ रुपये में खरीदकर वापस अपनी टीम में जोड़ा था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RTM ना होता तो टीमें हो जातीं परेशान, जानें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कैसे काम करेगा ये कार्ड