IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. नीलामी 24 और 25 नवंबर को होने वाली है. इस बार मेगा ऑक्शन काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि भारत के अलावा दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ी जो लंबे समय से रिटेन होते आ रहे थे वो नीलामी का हिस्सा बनेंगे. इन खिलाड़ियों में जोस बटलर (Jos Buttler), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul), ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस पर भी सबकी नजरें रहने वाली है.
Mumbai Indian ने सिर्फ 5 प्लेयर्स को किया रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया. हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में भी एमआई की कप्तानी करेंगे ये तय माना जा रहा है, लेकिन टीम को अब एक विकेटकीपर और मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी ती तलाश है, क्योंकि MI ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया है. ऐसे में Mumbai Indians जब नीलामी में बैठेगी तो उसकी नजर कई विकेटकीपर्स पर होगी, जिसमें ऋषभ पंत भी शामिल हो सकते हैं.
ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगा सकती है MI
दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद ऋषभ पंत अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं. नीलामी में कई टीमों की नजर पंत पर होगी, जिन्हें एक विकेटकीपर और कप्तान की तलाश है. रिपोर्ट्स की माने तो CSK ऑक्शन में पंत को खरीद सकती है और IPL 2025 में उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की जगह कप्तान बना सकती है. इसके अलावा यह भी माना जा रहा कि PBKS और RCB की भी नजर Rishabh Pant पर होगी, लेकिन मुंबई इंडियंस भी पंत पर बोली लगा सकती है. हालांकि अगर ऐसा होता है तो पंत सिर्फ बतौर विकेटकीपर टीम का हिस्सा बनेंगे, क्योंकि हार्दिक आगे भी MI के लिए कप्तानी करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम IPL 2025 के नीलामी में पंत को अपने साथ जोड़ती है.
यह भी पढ़ें: Video: रांची में वाइफ साक्षी के साथ वोट डालने पहुंचे MS Dhoni, भीड़ ने घेरा लिया, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy से पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका