IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. बुमराह रिटेन होने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं और उन्हें सर्वाधिक 18 करोड़ में रिटेन किया गया है. बुमराह मौजूदा दौरे के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. इसलिए उनका होना मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को मजबूत बनाता है लेकिन उनके साथ गेंदबाजी के लिए नीलानी में मुंबई इंडियंस इन तीन गेंदबाजों को टारगेट कर सकती है.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार टी 20 के शानदार गेंदबाज माने जाते हैं. 2014 से वे सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए थे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. एमआई भुवी को टारगेट कर सकती है. वे पहले भी बुमराह के साथ गेंदबाजी कर चुके हैं. स्विंग किंग के नाम से मशहूर भुवी बुमराह के साथ मिलकर एमआई की गेंदबाजी को मजबूत और धारदार बना सकते हैं. बता दें कि 2011 से IPL खेल रहे भुवी 176 मैच में 181 विकेट लिए हैं.
एन नटराजन
एन नटराजन भी एसआरएच का हिस्सा थे लेकिन उन्हें भी आईपीएल 2025 के पहले टीम ने रिलीज कर दिया है. नटराजन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनकी यॉर्कर्स भी बुमराह से कम खतरनाक नहीं होती है. ऐसे में अगर एमआई उन्हें खरीद लेती है तो उसकी गेंदबाजी काफी मजबूत हो सकती है. नटराजन ने 61 मैचों में में 67 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी उनका चयन नहीं हो पाया. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका चयन फिलहाल संदेह के घेरे में है लेकिन IPL 2025 में उनकी वापसी निश्चित है. गुजरात टाइटंस द्वारा उन्हें रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में कई टीमों के साथ उन्हें एमआई भी टारगेट कर सकती है. शमी अबतक 77 मैचों में 79 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- SL vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का श्रीलंका ने किया बुरा हाल, कीवी टीम का शर्मनाक प्रदर्शन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन खूंखार ओपनर्स पर रहेगी CSK, RCB और PBKS की नजर, टीमों को बना चुके हैं चैंपियन
ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: अगर रोहित शर्मा नहीं खेले, तो यशस्वी के साथ राहुल या ईश्वरन नहीं ये खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरूआत