IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना है. इस बार कई स्टार खिलाड़ियों की टीमें बदलने वाली है. क्रिकेट फैंस की नजर इसी पर टिकी है कि आईपीएल 2025 में कौन खिलाड़ी किस टीम से खेलते नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें रोहित शर्मा को छोड़कर कोई ओपनिंग बल्लेबाज नहीं है. अब मेगा ऑक्शन में MI की नजर एक विस्फोटर ओपनर पर होगी.
मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया. इन सभी में रोहित ही एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं. सूर्या नंबर-3 पर खेलते हैं. वहीं तिलक वर्मा 4 नंबर पर खेलते हैं और हार्दिक आखिरी में बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में MI को एक विस्फोटक ओपनर और साथ ही एक विकेटकीपर की भी तलाश है, क्योंकि एमआई ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया है.
MI जोस बटलर पर लगा सकती है बड़ा दांव
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में Mumbai Indians की नजर ओपनर्स पर ज्यादा रहने वाली है. ऐसे में जोस बटलर उनकी पहली पसंद हो सकते हैं. MI उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है. बता दें कि IPL 2025 के नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिलीज कर दिया था. वो साल 2018 से RR का हिस्सा थे. बटलर एक बेहतरीन विकेटकीपर और विस्फोटक ओपनर भी हैं.
आईपीएल में 7 शतक जड़ चुके हैं बटलर
जोस बटलर 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं. अबतक 107 मैचों में 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं. इसी से अंदाजा लगाय जा सकता है कि Jos Buttler कितने खतरनाक ओपनर हैं. विराट कोहली के पास भी आईपीएल में सर्वाधिक 7 शतक हैं. बटलर ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अब देखने वाली बात है कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कौन से टीम बटलर को अपने साथ जोड़ती है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन लगाएगा भारत की नैया पार, बेहद कमजोर है टीम इंडिया की बॉलिंग अटैक
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सुबह-सुबह कितने बजे शुरू होगा पर्थ टेस्ट मैच? इस ऐप पर देख सकेंगे LIVE