Advertisment

IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग ? MI इन 3 धाकड़ विदेशी बल्लेबाजों पर लगा सकती है बड़ा दाव

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ लंबे समय से ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे ईशान किशन का नाम नहीं है. ऐसे में रोहित के साथ नए ओपनिंग पार्टनर के रुप में एमआई इन तीन विदेशी खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma-quinton de kock

IPL 2025: MI इन 3 धाकड़ विदेशी बल्लेबाजों पर लगा सकती है बड़ा दाव

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. लंबे समय से टीम के साथ रहे ईशान किशन को टीम ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा. बतौर ओपनर रोहित के जोड़ीदार के रुप में मुंबई इंडियंस इन तीन विदेशी बल्लेबाजों को टारगेट कर सकती है. ये तीनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 

जोस बटलर

जोस बटलर लंबे समय से आरआर के साथ जुड़े हुए थे लेकिन 2025 के पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है. बतौर ओपनर बटलर का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. वे अकेले दम राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताते रहे हैं. वे अभी सिर्फ 34 साल के हैं इसलिए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस उन्हें टारगेट कर सकती है. बटलर ने 107 मैच में 7 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 3582 रन बनाए हैं. बटलर पूर्व में मुंबई के लिए खेल चुके हैं. 

फिल साल्ट 

फिल साल्ट पिछले 2 साल से आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी से अपनी मजबूत पहचान बनाई है. आईपीएल 2023 में डीसी और आईपीएल 2024 में केकेआर का हिस्सा रहे साल्ट ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाई थी. लेकिन केकेआर ने उन्हें नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस उनको टारगेट कर सकती है. 2 सीजन के 21 मैचों में साल्ट ने 6 अर्धशतक लगाते हुए 653 रन बनाए हैं. 

क्विंटन डिकॉक

क्विंटन डिकॉक भी एक बेहतरीन विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज हैं. वे पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. 2022 से वे एलएसजी का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अगले सीजन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया. डिकॉक बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं इसलिए रोहित शर्मा के आदर्श ओपनिंग साझेदार हो सकते हैं. एमआई उन्हें टारगेट कर सकती है. डिकॉक ने अब तक 107 मैचों में 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 3157 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 140 है.  

ये भी पढ़ें-   भारतीय खिलाड़ी ने मचाया तहलका, ठोक दिए रिकॉर्ड 428 रन, लगाए 46 चौके और 12 छक्के

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जोस बटलर, फिल साल्ट सहित इंग्लैंड के इन 5 क्रिकेटर्स का मेगा ऑक्शन में बजेगा डंका

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 54 गेंद में ठोके 103 रन, अपने इस रिलीज खिलाड़ी के लिए KKR ऑक्शन में जान लगा देगी

Rohit Sharma IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi Jos Buttler mumbai indians news mumbai indians news in hindi IPL 2025 mega auction Phil Salt quinton de kock
Advertisment
Advertisment
Advertisment