Advertisment

तो इस वजह से Mumbai Indians का हुआ बुरा हाल, सीनियर प्लेयर्स ने हार्दिक की कप्तानी को लेकर की शिकायत

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है. जिसमें बताया है कि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने टीम स्टाफ से हार्दिक पांड्या की शिकायत की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mumbai Indians IPL 2024

Mumbai Indians IPL 2024 ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Mumbai Indians, IPL 2024 : आईपीएल 2024 का सीजन मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन की प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. इस बीच टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो मुंबई की टीम दो गुटों में बंटी हुई है. वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने कप्तान हार्दिक पांड्या की शिकायत भी की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या की कोचिंग स्टाफ से शिकायत की है. खिलाड़ियों ने कहा कि टीम का खराब प्रदर्शन की वजह हार्दिक पांड्या की कप्तानी का स्टाइल और संवाद की कमी रही.

इन खिलाड़ियों ने की हार्दिक की शिकायत 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव ने एक मैच के बाद कोचिंग स्टाफ से मीटिंग की थी. उन्होंने इस मीटिंग में टीम के खराब प्रदर्शन पर अपनी बात रखी. यहां तक कहा जा रहा है कि टीम के कई खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी की स्टाइल से खुश नहीं हैं. 

तिलक वर्मा पर सवाल उठाकर फंसे थे हार्दिक

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद उनकी आलोचना भी हुई थे. हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि  जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे तो तिलक को उन्हें निशाने पर लेना था. मुझे लगता है कि यह बस खेल के प्रति थोड़ी जागरूकता थी, जिससे हम चूक गए और अंत में हमें मैच गंवाना पड़ा. बता दें कि तिलक इस मैच में मुंबई के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 

दिग्गजों ने भी उठाए हैं सवाल

आईपीएल 2024 की सीजन शुरु होने से पहले ही मुंबई इंडियंस विवादों में घिर गई थी, जिसका कारण हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना था. सीजन मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए कई क्रिकेटर एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर टीम के दो गुट में बंटे होने की बात कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने यहां तक कहा था कि मुझे लगता है कि उस ड्रेसिंग रूम के अंदर अलग-अलग ग्रुप हैं. वे एक साथ मेल नहीं खा रहे हैं, वे एक टीम के रूप में नहीं खेल रहे हैं. 

Source : Sports Desk

Rohit Sharma indian-premier-league-2024 mumbai-indians IPL 2024 Hradik Pandya Mumbai Indians ipl 2024 mumbai indians divided into two groups Mumbai indians divided into two groups players mumbai indians news mumbai indians news in hindi mumbai indians pla
Advertisment
Advertisment
Advertisment