IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने लगभग 640 करोड़ रुपये खर्च किए और 183 खिलाड़ी खरीदा. हैरान करने वाली बात है कि नीलामी में वेस्टइंडीज के सिर्फ 3 ही खिलाड़ी बिके. वहीं नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के 25 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. जिनमें डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा तीन ऐसी टीम रहीं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा. चलिए जानते हैं कि ये 3 टीमें कौन सी है...
मुंबई इंडियंस ने नहीं खरीदा कोई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर जैसे विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा, लेकिन एमआई ने एक भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को अपने साथ नहीं जोड़ा.
मुंबई इंडियंस स्क्वाड - रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स, नमन धीर, अल्लाह गजनफर, मिचेल सेंटनर, रायन रिकेल्टन, रीस टॉपली, अश्विनी कुमार, राज अंगद बावा, श्रीजीत कृष्णन, लिजाद विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, वीएस पेनमेत्सा, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स शामिल नहीं
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कई विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा. RR ने वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा जैसे विदेशी खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया, लेकिन एक भी ऑस्ट्रेलिया प्लेयर को नहीं खरीदा.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड - संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, नितीश राणा, फजल हक फारूकी, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, वैभव सूर्यवंशी, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय.
गुजरात टाइटंस ने भी नहीं खरीदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
IPL 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर, कगिसो रबाडा और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की, लेकिन जीटी ने एक भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया.
गुजरात टाइटंस का स्क्वाड - राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएट्जी, आर साई किशोर, गुरनूर सिंह बराड़, मोहम्मद अरशद खान, जयंत यादव, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र , अनुज रावत, मानव सुथार.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 2 बार अनसोल्ड रहे खिलाड़ी की चमकी किस्मत, बन सकता है इस टीम का कप्तान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कमजोर नहीं RCB, ये 3 खिलाड़ी टीम को दिला सकते हैं पहला खिताब, 2 रह चुके हैं चैंपियन टीम का हिस्सा