IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने सभी को झटका दिया और रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया. फ्रेंचाइजी ने इसे क्रिकेटिंग फैसला करार कर दिया, लेकिन फैंस इसे अब तक एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं. रोहित ने 12 साल तक मुंबई की कप्तानी की, टीम को 5 बार चैंपियन बनाया... मगर, आज रोहित और मुंबई इंडियंस के बीच चीजें खराब होती दिख रही हैं... मुंबई Rohit Sharma से आगे बढ़ रही है, ऐसे में अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद हिटमैन और मुंबई के रास्ते अलग हो सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में उन फ्रेंचाइजियों के बारे में बात करते हैं, जो रोहित को साथ जोड़ने के लिए तैयार बैठी होंगी...
चेन्नई सुपर किंग्स
ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि Rohit Sharma मुंबई इंडियंस से अलग होते हैं, तो उनपर दांव लगाने वाली सबसे पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी और वह हर हाल में हिटमैन को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. इससे ना केवल CSK को रोहित जैसा विस्फोटक प्लेयर और कैप्टेंसी माइंड मिलेगा बल्कि साथ ही वह अपने साथ बड़ा अनुभव लेकर आते हैं. इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि CSK को धोनी के बैकअप की जरूरत है. ऐसे में यदि रोहित CSK में जाते हैं, तो वह टीम की कमान संभाल सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम 2008 से ही खेल रही है, लेकिन अब तक वह एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. ऐसे में यदि रोहित शर्मा उपलब्ध होते हैं, तो RCB बिना मौका गंवाए 5 बार के चैंपियन कैप्टन को खरीदकर टीम की कमान सौंप सकती है. क्या मालूम, Rohit Sharma के आते ही टीम की किस्मत बदल जाए और अपनी खिताबी जीत का खाता खोल सके. हालांकि, फिलहाल तो रोहित मुंबई के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं. इसलिए वह किसी और टीम का रुख नहीं कर सकते, लेकिन IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले हिटमैन का नाम आपको किसी और टीम में देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : Rohit Sharma छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस का साथ! बढ़ रहा है विवाद
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी मौजूदा समय मेें श्रेयस अय्यर के पास है. लेकिन, यदि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से अलग होते हैं, तो यकीनन KKR भी हिटमैन को खरीदने की रेस में जरूर शामिल होगी. चूंकि, रोहित अपने साथ काफी सारा अनुभव और कैप्टेंसी माइंड लेकर आते हैं, जो इस टीम के लिए ट्रॉफी जीतने की चाभी बन सकता है.
Source : Sports Desk