MI vs LSG IPL 2022 : आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की शुरुआत कुछ ज्यादा खास नहीं रही थी. हैदराबाद जहां शुरुआत के दो मुकाबले हार गई थी वहीं चेन्नई और मुंबई शुरुआती तीन तीन मुकाबले हार चुकी थी. हालांकि इसके बाद मुंबई इंडियंस एक और मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी. चेन्नई ने जहां पर अपना पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीता वही हैदराबाद की टीम लगातार तीन मुकाबले जीतकर आईपीएल 2022 की बॉस बनने की लाइन में आ चुकी है.
बीते दिन हुए मैच में हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को शानदार तरीके से हराया. कप्तान विलियमसन ने एक बार फिर से ये दिखाया कि वह बड़े खिलाड़ी क्यों है. आज मुंबई का मुकाबला लखनऊ के साथ है. मुंबई जहां अपने पांच मुकाबले हार चुकी है और अब हर एक मुकाबला इस टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है. ऐसे में सवाल रोहित शर्मा के फैंस यही कर रहे कि हैदराबाद में तो कमाल करके दिखा दिया क्या मुंबई इंडियंस यह जादू बिखेर सकती है.
फैंस मुंबई की जीत की कामना कर रहे हैं लेकिन इस आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस कमजोर टीम लग रही है. मेगा ऑक्शन में टीम वो प्लेयर्स अपने साथ नहीं जोड़ पाए जो पिछले सीजन ओ टीम को बादशाह बनाते रहे. हालांकि जिस प्लेयर को अपने साथ जोड़ा उसका फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है. हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की. ईशान किशन बल्ले से बिल्कुल फेल रहे हैं. ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस को अपनी उम्मीद है बनाए रखनी है तो इस खिलाड़ी का चलना बेहद जरूरी होगा.