IPL 2024 की नीलामी में Mumbai Indians इस ऑलराउंडर पर लगाएगी बड़ा दांव! हार्दिक पांड्या से भी है खतरनाक

IPL 2024 : आईपीएल 2024 की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई हैं. इस साल के आखिरी में आईपीएल 2024 की ऑक्शन होने की उम्मीद है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024 की नीलामी में Mumbai Indians इस ऑलराउंडर पर लगाएगी बड़ा दांव!

IPL 2024 की नीलामी में Mumbai Indians इस ऑलराउंडर पर लगाएगी बड़ा दांव!( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में एमएस धोनी (MS Dhoni)  की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना पांचवा खिताब जीता था. चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चैंपियन बनी थी. वहीं, आईपीएल 2023 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी शानदार रहा था और टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में क्वालीफायर तक का सफर तय किया था. MI की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर रही थी. वहीं, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस एक युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी पर पर जमकर पैसा लगा सकती है.

इस खिलाड़ी पर मुंबई बहा सकती है पैसा

आईपीएल की अबतक सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है. MI में कई स्टार खिलाड़ी खेल चुके हैं और कई अभी भी खेल रहे हैं. वहीं, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस 32 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी लोगन वैन बीक (Logan van Beek) को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : कौन हैं Aniket Choudhary? रोहित-कोहली को शाहीन अफरीदी के खिलाफ कर रहे हैं तैयार

बता दें कि, लोगन वेरजस वैन बीक नीदरलैंड टीम की तरफ से खेलते हैं. वह इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें एक खतरनाक ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता है. वह अपने दम पर मैच जीता सकते हैं. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस की टीम लोगन वैन बीक पर पैसों की बरसात कर सकती है और अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

कैसा रहा है लोगन वैन बीक का इंटरनेशनल करियर?

नीदरलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी लोगन वैन बीक की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अबतक इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड टीम की तरफ से 25 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 34 विकेट झटके हैं और साथ ही बल्ले से 337 रन बनाए हैं. जबकि लोगन वैन बीक ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं और बल्ले से 58 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से नंबर-1 की कुर्सी छिन सकता है भारत, Asia Cup 2023 में बस करना होगा ये काम

Rohit Sharma MS Dhoni लोकसभा चुनाव 2024 indian-premier-league-2024 mi mumbai-indians ipl-news-in-hindi आईपीएल IPL 2024 indian premier league ms dhoni ipl 2024 IPL Latest News ipl latest news in hindi IPL 2024 auction date MI IPL 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment