SRH vs LSG IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दिया है. हैदराबाद ने 166 रनों के लक्ष्य को 60 गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि कोई टीम ने 10 ओवर के अंदर रन चेज किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया. SRH के लिए ट्रेविस हेड 30 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं अभिषेक शर्मा 28 गेंद में 75 रनों पर नाबाद रहे. इस हार से LSG का नेट रन-रेट काफी गिर. वहीं आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस बन गई है.
IPL 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हुए मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस IPL 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है. हालांकि MI प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, लेकिन वो प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. IPL 2024 में MI ने अबतक 12 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीती है. वहीं अगर मुंबई इंडियंस अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे. हालांकि CSK, LSG और DC के अभी 12 अंक हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का अभी लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच होना है. ये मैच रद्द भी होता है तो दोनों टीमों के 13-13 अंक हो जाएंगे. वहीं एक टीम जीतने पर 14 अंकों पर पहुंच जाएगी. चूंकि मुंबई के लिए 13 या 14 अंक प्राप्त करना असंभव है, इसलिए वो अब IPL 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
तीसरे नंबर पर पहुंची SRH
IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो 16-16 अंक के साथ पहले और दूसरे नंबर पर केकेआर औप आआर मौजूद हैं. LSG के खिलाफ बहुत बड़ी जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहंच गई है. जबकि CSK 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक गई. ही हैदराबाद का नेट रन-रेट अब माइनस से +0.406 पर आ गया है.
5 टीमों के पास अब भी प्लेऑफ में जाने का मौका
वहीं आईपीएल 2024 में अभी 5 टीमों के पास टॉप-4 में पहुंचने का मौका है. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी अभी CSK की तरह 12 अंक हैं. मगर दिल्ली और लखनऊ का नेट रन-रेट CSK से कम है. दिल्ली और लखनऊ के अभी 2-2 मैच बाकी हैं, इसलिए उनके पास टॉप-4 में जाने का पूरा मौका है. इनके अलावा RCB, PBKS और GT अभी तक 11 मैच खेल चुकी हैं और तीनों टीमों के पास 8-8 अंक है. बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे. फिलहाल शुक्रवार को होने वाले CSK vs GT मैच पर होंगी. इस मैच में चेन्नई की जीत के साथ गुजरात तो बाहर हो ही जाएगी, वहीं RCB और पंजाब के ऊपर भी बाहर होने की तलवार लटक जाएगी.
Source : Sports Desk