Mumbai Indian Predicted Playing-XI For IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियों के बीच बीसीसीआई ने पहले फेज का शेड्यूल जारी कर दिया. 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत होगी और मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच में MI की कमान संभालेंगे और अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ ही सीजन का पहला मैच खेलेंगे. आइए आपको मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन पर गौर करते हैं...
हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया. पहले गुजरात टाइटंस से ट्रेडिंग के जरिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने साथ जोड़ा. फिर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कमान सौंप दी. अब हार्दिक, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई की कमान संभालते नजर आएंगे. हालांकि, मुंबई के लाखों फैंस मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं हैं. मगर, उम्मीद रहेगी कि मुंबई की हार्दिक की कैप्टेंसी में अच्छा प्रदर्शन कर 6वीं ट्रॉफी की दावेदारी पेश करती नजर आएगी.
रोहित और ईशान करेंगे ओपनिंग
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक बार फिर रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करती नजर आ सकती है. वहीं, तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, नंबर-4 पर तिलक वर्मा, 5 पर टिम डेविड उतर सकते हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या परिस्थितियों के अनुसार अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी इकाई की अगुवाई करेंगे और रोमानियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी जैसे गेंदबाज उनका साथ दे सकते हैं. इसके अलावा अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला और श्रेयस गोपाल स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. इस तरह मुंबई इंडियंस पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सधी हुई प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-XI : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, पीयूष चावला.
ये भी पढ़ें : IPL 2024: आईपीएल 2024 में मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, गुजरात के लिए मचाएंगे धमाल
Source : Sports Desk