आईपीएल 2021 के अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हुए यह मैच 42 रनों से जरूर जीत लिया, लेकिन उनके प्लेऑफ में पहुंचने का सपना जरूर चकनाचूर हो गया. वहीं इस हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस आईपीएल-14 के इस सीजन में सबसे फीसड्डी साबित हुई. इस पूरे आईपीएल में हैदराबाद को सिर्फ तीन मैचों में जीत का स्वाद मिल पाया. जीत के लिए 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के जैसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. हालांकि कुछ देर बाद ही अभिषेक शर्मा भी 16 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए. पहला विकेट गिरने के बाद खुद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मनीष पांडे हैदराबाद की ओर से शानदारी पारी खेली. उन्होंने 69 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. उन्हें छोड़कर कोई भी खिलाड़ी रन बनाने में सफल नहीं रहे. उन्होंने मैच के अंतिम समय तक कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दिया. हालांकि मैच के अंतिम समय में उन्होंने जरूर अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन टीम को जीत दिलाने में वह सफल नहीं रहे.
Source : Sports Desk