/newsnation/media/media_files/2025/04/24/ykNLfR7CGZ3ooM8dL9if.jpg)
IPL 2025: जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में मारी छलांग, RCB को पछाड़ इस नंबर पर पहुंची Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थी. इस मैच की बात करें तो मुंबई ने 7 विकेटों से सनराइजर्स को रौंद दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया था. जहां MI का दबदबा देखने को मिला. दूसरी तरफ हैदराबाद को अपने ही घर में करारी शिकस्त मिली. जीत के बाद मुंबई को 2 अंक मिले. अंक तालिका में उन्होंने लंबी छलांग मारी है.
मुंबई की शानदार जीत
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों पर 71 रन ठोके. मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में MI के लिए रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी की. हिटमैन ने 46 गेंदों का सामना करके 70 रन जड़े. उनकी पारी में 8 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 19 बॉल पर 40 रन बना दिए. इन पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने 4.2 ओवर पहले ही मुकाबला समाप्त कर दिया.
अंक तालिका में फायदा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. हार्दिक पांड्या की टीम अब तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. MI ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 5 में उन्हें जीत मिली है.
वहीं बाकी 4 में इस टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. फिलहाल उनके 10 अंक हैं. इस मैच से पहले वह अंक तालिका में सातवें पायदान पर थी. वहीं 2 अंक मिलने के बाद यह टीम 4 स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है. उन्होंने आरसीबी को पीछे छोड़ा.
अगला मुकाबला इस दिन
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. रविवार 27 अप्रैल को इस मैच का आयोजन होगा. मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा. MI इस सीजन पांचवी बार अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन ही नहीं इस खिलाड़ी ने भी तोड़ा SRH का भरोसा, लगातार 8वें मैच में हुआ फ्लॉप