IPL 2023 MI : 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. इस सीजन आईपीएल में फैंस को अपनी टीमों से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. जिसमें एक नाम मुंबई इंडियंस का भी शामिल है. इस सीजन मुंबई के फैंस चाहेंगे की टीम अपने पुराने रंग में नजर आ जाए. हालांकि टीम भले ही 5 बार फिर खिताब अपने नाम कर चुकी है, लेकिन टीम के अंदर वह जीत की भूख नजर नहीं आ रही जो पहले आती थी.
बुमराह के बिना टीम है अधूरी
जबसे बुमराह चोटिल हुए हैं तब से मुंबई की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. टीम के स्टार गेंदबाज बुमराह हमेशा हार को जीत में मुंबई के लिए बदल देते थे. लेकिन इस सीजन टीम को उनके बिना ही मैदान पर लड़ना होगा. कुछ कमजोरियां हैं जिन्हें मुंबई दूर करना चाहेगी. और कुछ ताकते हैं जिसे इस सीजन में आगे ले जाना चाहिए. आपको बताते हैं एक-एक करके उनके बारे में.
ये है मुंबई की ताकत
मुंबई टीम की ताकत की बात कर तो सबसे बड़ी ताकत उनकी सलामी जोड़ी है. रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं. हालांकि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए रन नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन आईपीएल के आंकड़े कुछ और अंदाज बयां करते हैं. वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
कमजोरिया कर सकती हैं परेशान
कमजोरी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का ना होना टीम के लिए बहुत बड़ी कमजोरी की बात है. क्योंकि वह एक ऐसे स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं. जो टीम को किसी भी समय विकेट दिलाने के साथ रन की गति पर भी लगाम लगाते हैं. लेकिन अब जोफ्रा आर्चर के ऊपर टीम से निर्भर रहना होगा. देखने वाली बात होती है कि बुमराह के बिना टीम किस तरीके प्रदर्शन करती है