Advertisment

Drop-in Pitch क्या होती है जिस पर खेला जाएगा IND vs PAK का मैच? जानें इसकी खास बातें

Drop In Pitch T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान का मैच नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिच पर खेला जाएगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से ड्रॉप-इन पिच लाया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK Drop in pitch

Drop In Pitch( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

What is Drop In Pitch : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून खेला जाएगा. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. बहरहाल, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले खबर जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच ड्रॉप-इन पिच पर खेला जाएगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से ड्रॉप-इन पिच लाया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं ड्रॉप-इन पिच क्या होता है? ड्रॉप-इन पिच की खासियत क्या होती है? तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि क्रिकेट में ड्रॉप-इन पिच क्या होता है?

ड्रॉप-इन पिच का क्या है?

अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ड्रॉप इन पिचों का उपयोग किया जाएगा. जिसे एडिलेड ओवल क्यूरेटर डेमियन हफ तैयार करेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ड्रॉप इन पिचें क्या होती हैं? तो आपको बता दें कि ड्रॉप इन पिचें वो होती हैं जिन्हें मैदान से कही अलग बनाया जाता है और बाद में लाकर मैदान पर बिछा दिया जाता है. इससे एक ही मैदान को कई अलग-अलग तरह के खेलों में इस्तेमाल किया जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिच पर खेला जाएगा. जिसे ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से मंगाया गया है. 

यह भी पढ़ें: Watch : कोलकाता की गर्मी में शाहरुख खान का हुआ बुरा हाल, Video Viral

ड्रॉप-इन पिच की खासियत क्या है?

आप यह जानकर चौक जाएंगे कि ड्रॉप-इन पिचों को मैच शुरू होने से महज 24 घंटे पहले मैदान पर फिट किया जा सकता है. साथ ही मैच खत्म होने के बाद आसानी से इसे हटाया जा सकता है. खासकर, ऑस्ट्रेलिया में ड्रॉप-इन पिचों ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है. बताते चलें कि क्रिकेट में पहली बार ड्रॉप-इन पिच का इस्तेमाल वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के मैचों के लिए पर्थ के क्यूरेटर जॉन मैले ने बनाई थी. यह टूर्नामेंट 1970 के दशक में खेला गया था.

बहरहाल, अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि इस मैदान पर भारत बनाम पाकिस्तान के अलावा कई अन्य मैच भी खेले जाएंगे.

India vs Pakistan T20 WORLD CUP 2024 Drop In Pitch IND vs PAK india vs pakistan t20 world cupld cup 2024 Team India T20 World Cup 2024 India T20 World Cup 2024 Nassau County Cricket Stadium What Is Drop In Pitch IND vs PAK Drop In Pitch ड्रॉप इन पिच ड्रॉप
Advertisment
Advertisment