Advertisment

IPL 2025: ऑक्शन में मैक्सवेल-स्टॉयनिस नहीं, इस साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर पर बरसेगा पैसा, गेंद और बल्ले से लाता है तबाही

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के लिए होने वाली मेगा नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल और मार्क्स स्टॉयनिस जैसे ऑलराउंडर्स को पछाड़कर ये साउथ अफ्रीकी सबसे महंगा ऑलराउंडर बन सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Neither Glenn Maxwell nor Marcus Stoinis Marco Jansen can be most expensive all rounder in IPL 2025 mega auction

IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025 mega auction: टी 20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स की बड़ी भूमिका होती है. ऑलराउंडर गेंद या फिर बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपनी टीम की तरफ मोड़ देते हैं. यही वजह है कि सभी टीमें अपने स्कवॉड में मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडर्स को खरीदने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देती हैं. 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है. नीलामी में एक बार फिर सभी 10 टीमें ऑलराउंडर्स पर अपना पर्स लुटाती हुई नजर आ सकती हैं.

इस ऑलराउंडर पर बरसेगा पैसा

इस बार ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टॉयनिस और कैमरन ग्रीन हिस्सा ले रहे हैं. भारत के अलावा अन्य देशों के ऑलराउंडर्स भी नीलामी में होंगे लेकिन इस बार बतौर ऑलराउंडर सबसे बड़ी बोली साउथ अफ्रीका के 24 साल के ऑलराउंडर मार्को जानसेन पर लग सकती है. 

इस वजह से लगेगी बड़ी बोली

मैक्सवेल और स्टॉयनिस जैसे दिग्गजों की अपेक्षा जानसेन पर बड़ी बोली लगने की कई वजहें हैं. पहला ये कि मैक्सवेल और स्टॉयनिस जहां 36 साल के हो चुके हैं वहीं जानसेन सिर्फ 24 साल के हैं. जो भी टीम उन पर बोली लगाएगी उसे ये खिलाड़ी लंबे समय तक अपनी सेवा दे सकता है. उम्र जानसेन के लिए ऑक्शन में सबसे बड़ा पॉजिटीव फैक्टर रहने वाला है. इसके अलावा जानसेन बाएं हाथ के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं.

उनकी लंबाई 2.06 है. बाएं हाथ का तेज गेंदबाज और इतनी हाईट, ये दोनों इस खिलाड़ी को एक बेहद प्रभावी गेंदबाज बनाते हैं और उनका प्रदर्शन भी ऐसा रहा है. वहीं बल्ले से वे क्या कर सकते हैं इसका हालिया उदाहरण भारत के साथ खेला गया तीसरा टी 20 है जिसमें सिर्फ 17 गेंद पर 5 छक्के लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 54 रन ठोक दिए. यही वजह है कि घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी वाले इस खिलाड़ी पर टीमों के बीच वॉर दिख सकता है और ये सबसे महंगा ऑलराउंडर बन सकता है. 

SRH ने कर दिया रिलीज

पिछले सीजन मार्को जानसेन एसआरएच का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अगले सीजन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया. इस फैसले पर अब हैदराबाद को पछताना पड़ सकता है. पिछले सीजन जानसेन को कप्तान कमिंस ने मौके भी बहुत कम दिए थे. 2021 से 2024 के बीच जानसेन ने 21 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 20 विकेट लिए हैं. वहीं 16 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वे 16 विकेट ले चुके हैं और 137 रन बना चुके हैं.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में एक बार फिर चौंकाएगी CSK, करेगी सबसे बड़ा खेला

ये भी पढ़ें-  IND vs SA: तिलक वर्मा के तूफानी शतक के बाद अर्शदीप की घातक गेंदबाजी, भारत ने तीसरे T20 में साउथ अफ्रीका को हराया

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करके कभी नहीं पछताएगी MI, KKR और SRH, T20I में मचा रहे हैं धमाल

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Glenn Maxwell marcus stoinis IPL 2025 mega auction Marco Jansen
Advertisment
Advertisment
Advertisment