Daryl Mitchell Injury: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डेरिल मिशेल चोट से जूझ रहे हैं. वे चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा मिशेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. मिशेल की चोटिल होना आईपीएल 2024 में एमएस धोनी का अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी टेंशन बढ़ा सकती है. उन्हें सीएसके ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था.
दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मिशेल को लेकर जानकारी शेयर की है. बोर्ड ने बताया कि मिशेल के पैर में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भी वह बाहर रहेंगे. मिशेल की चोट कितनी गंभीर है या वे कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है. मिशेल को CSK ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. अगर वे आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले फिट नहीं हुए तो टीम को बड़ा झटका लगेगा.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli तोड़ने वाले हैं 110 करोड़ की डील? इस ब्रांड के साथ आ सकते हैं नजर
मिशेल न्यूजीलैंड के एक अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई बार अपने दम पर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई है. वर्ल्ड कप 2023 में Daryl Mitchell ने शानदार प्रदर्शन किया था. मिशेल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे थे. उन्होंने 10 मैचों में 552 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले थे. मिशेल न्यूजीलैंड के लिए 39 वनडे मैचों में 1577 रन बना चुके हैं. इस दौरान 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है धोनी का चहेता खिलाड़ी, परिवार की वजह से मैदान से था दूर
अगर मिशेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले है. उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. वे आईपीएल में अभी तक सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए हैं.
यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking में बुमराह का धमाल, बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा