IPL 2025 LSG : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल हाल ही में LSG के स्पिनर अमित मिश्रा ने एक बयान दिया था, जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईपीएल 2025 से केएल राहुल की कप्तानी जा सकती है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि केएल राहुल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स रिटेन नहीं करेगी. हालांकि कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आई है.
अमित मिश्रा ने इस पर भी बात की और कहा "यह मायने नहीं रखता कि वह भारतीय टीम में हैं या नहीं. लेकिन टी20 के लिए सही मानसिकता वाला व्यक्ति कप्तान होना चाहिए. कोई ऐसा व्यक्ति जो टीम के लिए खेले, उसे कप्तान होना चाहिए.' ऐसे में बात करें आईपीएल 2025 में एलएसजी का अगला कप्तान कौन बन सकता है, तो ये 3 नाम सबसे आगे नजर आ रहे हैं.
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली पसंद हो सकते हैं. पूरन का बल्ला पिछले सीजन में जमकर चला था. इसके अलावा उनके पास वेस्टइंडीज की कप्तानी करने का अनुभव भी है. LSG कैरेबियन खिलाड़ी पर भरोसा भी कर सकती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि IPL 2025 में लखनऊ उन्हें अपना कप्तान बना सकती है.
क्रुणाल पंड्या
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कई मौके पर क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाली. ऐसे में LSG अगले सीजन आईपीएल 2025 में उन्हीं कप्तानी सौंप सकती है. क्रुणाल के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का काफी अनभुव है. इसके अलावा वह टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान देते हैं.
क्विंटन डी कॉक
इस लिस्ट में तीसरा सबसे बड़ा नाम साउथ अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का आता है. डी कॉक पिछले 3 सीजन से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. डी कॉक के पास भी कप्तानी का अनुभव है. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ की टीम उन्हें रिटेन करती है तो कप्तानी की जिम्मेदारी भी दे सकती है.
Source : Sports Desk