Advertisment

'कोई फोन कॉल नहीं आया', RCB से अलग होने पर पहली बार सामने आया चहल का रिएक्शन

8 साल तक युजवेंद्र चहल आरसीबी का हिस्सा रहे. मगर, जब आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन हुआ, तो आरसीबी ने अपने इस गेंदबाज पर बोली ही नहीं लगाई,

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
no phone call came chahal reaction on separation

no phone call came chahal reaction on separation( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

8 साल तक युजवेंद्र चहल आरसीबी का हिस्सा रहे. मगर, जब आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन हुआ, तो आरसीबी ने अपने इस गेंदबाज पर बोली ही नहीं लगाई, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. जबकि युजी ने कंसिस्टेंटली RCB के लिए प्रदर्शन किया था. मगर, अब 2 साल बाद चहल का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने पहली बार आरसीबी द्वारा उनको रिटेन ना करने और ऑक्शन में बोली ना लगाने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

स्टार स्पिनर ने रणबीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब शो पर बात करते हुए कहा, 'बहुत सारी अफवाहें आईं, जैसे मैंने बहुत बड़ी रकम मांगी. मैंने उस समय स्पष्ट किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं था. मैं जानता हूं कि मैं किस चीज का हकदार हूं. मुझे जो बात बहुत बुरी लगी वह यह थी कि कोई फोन कॉल नहीं आया, किसी तरह का कोई कम्युनिकेशन नहीं था. कम से कम बात तो करो. मैंने उनके लिए 114 मैच खेले हैं. नीलामी में उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे मेरे लिए हर संभव कोशिश करेंगे. मैंने कहा, ठीक है. जब मुझे वहां नहीं चुना गया तो मुझे बहुत गुस्सा आया. मैंने उन्हें आठ साल दिए. चिन्नास्वामी मेरा पसंदीदा मैदान है. मैंने आरसीबी की कोचिंग स्टाफ से कोई बात नहीं की.'

चहल ने आगे कहा, 'निश्चित रूप से मुझे बहुत दुख हुआ. मेरा सफर आरसीबी से शुरू हुआ. मैंने उनके साथ आठ साल बिताए. आरसीबी ने मुझे मौका दिया और उनकी वजह से मुझे इंडिया कैप मिली. पहले मैच से ही विराट भैया ने मुझ पर भरोसा दिखाया तो, यह बुरा लगा क्योंकि जब आप एक टीम में 8 साल गुजारते हैं तो यह लगभग परिवार जैसा लगता है.'

आरसीबी के लिए चहल ने 113 मैचों में 22 की शानदार औसत से कुल 139 विकेट चटकाए. बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी चहल के नाम पर ही दर्ज है. आज भी आरबीसी के फैंस यह नहीं समझ नहीं पाए है कि आखिरी क्यों फ्रेंचाइजी ने चहल से नाता तोड़ा.

बता दें कि 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले 2 सीजन से वह राजस्थान का हिस्सा है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचने में उन्होंने बड़ा रोल प्ले किया था. चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट झटके थे और पर्पल कैप जीतने में सफल रहे थे. आईपीएल 2023 में लेग स्पिनर ने 14 मुकाबलों में 21 खिलाड़ियों को आउट किया था.

BY Akhil Gupta

rcb chahel
Advertisment
Advertisment
Advertisment