/newsnation/media/media_files/2025/03/30/7Af3RfeGvJ8dkXpIqE3y.jpg)
Noor Ahmed took back the purple cap from Mitchell Starc with 9 wickets in ipl 2025 Photograph: (social media)
RR vs CSK: आईपीएल 2025 में एक के बाद एक तूफानी मुकाबले खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट का दूसरा डबल हेडर रविवार को खेला जा रहा है. जहां, पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. तो वहीं, दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. CSK के स्टार फिरकी गेंदबाज नूर अहमद ने पर्पल कैप वापस अपने सिर सजाकर बयान दिया कि अब उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है.
5 विकेट लेकर मिचेल स्टार्क ने अपने नाम की थी पर्पल कैप
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. DC की इस जीत के हीरो रहे मिचेल स्टार्क, जिन्होंने 5 विकेट लेकर ना केवल अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और तो और उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम कर ली थी. स्टार्क ने 8 विकेटों के साथ पर्पल कैप अपने सिर सजाई, लेकिन वो ज्यादा देर तक उसे अपने पास नहीं रख पाए, क्योंकि नूर अहमद ने इसे चंद घंटों में ही उनसे वापस ले लिया.
पर्पल कैप को लेकर बोले नूर अहमद
जहां, रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट लेकर 8 विकेटों के साथ मिचेल स्टार्क ने पर्पल कैप अपने नाम की. वहीं, शाम को जब नूर अहमद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरे, तो उन्होंने ये कैप वापस अपने नाम कर ली. नूर ने इस मैच में 3 विकेट लिए और अब 9 विकेटों के साथ एक बार फिर वह इस सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पर्पल कैप को वापस पाकर खुद नूर भी काफी खुश हैं.
उन्होंने कहा, 'इसे वापस हासिल करके खुशी हो रही है. इसे पाकर हमेशा ही खास महसूस होता है, उम्मीद है कि मैं इसे टूर्नामेंट के अंत तक अपने पास रख पाऊंगा.'