IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये देकर खरीदा. लेकिन, उन्होंने एक और खिलाड़ी खरीदा है, जो टीम की कप्तानी करने के लिए केएल से भी अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि अपनी कप्तानी वह एक ट्रॉफी भी जिता चुका है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि RCB के एक्स कैप्टन फाफ डु प्लेसिस हैं...
शानदार हैं कैप्टेंसी रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस एक बेहतरीन कैप्टेंसी ऑप्शन हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में सिर्फ 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा. फाफ ने 2022 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी की, जिसमें 2 बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया है. फाफ ने अब तक 42 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 21 मैच जीते और 21 मैच हारे हैं.
इतना ही नहीं वह दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग खेलते हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में उन्होंने फाफ ने सेंट लुसिया किंग्स की कप्तानी की थी और अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई थी. ये सेंट लुसिया की पहली आईपीएल ट्रॉफी थी.
फाफ डु प्लेसिस के आईपीएल रिकॉर्ड
2012 से आईपीएल में खेल रहे फाफ डु प्लेसिस ने अब तक 145 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136.37 की स्ट्राइक रेट और 35.99 के औसत से 4571 रन बनाए हैं. उन्होंने 37 अर्धशतक लगाए हैं.
क्या केएल राहुल को बनाना चाहिए कप्तान?
केएल राहुल को नीलामी से 14 करोड़ में खरीदने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स उन्हें कप्तानी सौंपने से पहले 100 बार सोचेगी. आंकड़ों की बात करें, तो राहुल ने 64 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 31 मैचों में जीत दर्ज की है और 31 मैचों में हार का सामना किया है. इस तरह केएल का प्रदर्शन बतौर कप्तान औसत ही रहा है.
हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि केएल एक अच्छे विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं, जो यदि कैप्टेंसी प्रेशर के बिना खेलेंगे, तो शायद दिल्ली की जीत में अधिक योगदान दे सकते हैं. यही वजह है कि दिल्ली केएल की जगह फाफ डु प्लेसिस को कमान सौंप सकती है.
ये भी पढ़ें: PV Sindhu Marriage: क्या करता है पीवी सिंधू का होने वाला दुल्हा? डेट और वेन्यू की डीटेल्स आईं सामने
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के निशाने पर है ब्रायन लारा और विव रिचर्ड का ये रिकॉर्ड, एडिलेड में बनाने होंगे इतने रन